नोएडा में दहेज के लिए दो बहनों पर टूटा सितम: एक को दिया तीन तलाक, दूसरी को घर से निकाला

नोएडा। नोएडा के जेवर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। गांव समाज के लोगों के समझाने व दारूल उलूम देवबंद के फतवे के बाद दोबारा निकाह कर लिया, लेकिन आरोपितों ने फिर से दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों गर्भवती विवाहिताओं को उनके गांव छोड़ दिया।
ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। कार्रवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर दोनों विवाहिताओं के पति और जेठ सहित चार ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जेवर के नगला जहानू निवासी यूनुस ने अपनी दो बेटियों शहनाज का निकाह जमशेद व महनाज का निकाह मुबारिक के साथ 2018 में हरियाणा के पुन्हाना लहरवाड़ी मेवात में किया था।
पीड़ित ने दहेज में लगभग 10 लाख रुपये खर्च कर नकद व सामान दिया था। दहेज में कार की मांग को लेकर जमशेद, मुबारिक, इरशाद व सिंगा दोनों विवाहिताओं को परेशान करने लगे। कुछ दिन बाद ही आरोपित दोनों विवाहिता गर्भवती के साथ मारपीट कर घर छोड़ गए।
किसी तरह समझाकर वापस ससुराल भेजा गया। लेकिन दहेज की मांग पूरी न होने पर पीड़ित की छोटी बेटी महनाज को उसके पति मुबारिक ने तीन तलाक दे दिया।
फतवे के बाद दोबारा निकाह
समाज के लोगों ने समझाकर व दारूल उलूम देवबंद के फतवे के बाद दोबारा निकाह कर लिया। लेकिन आरोपितों ने कुछ समय बाद फिर से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि शहनाज का पति ड्राइवर है, जिसके चलते घर से बाहर ही रहता है। जेठ इरशाद ने उससे अभद्रता की।
पीड़िता ने पति को इसकी जानकारी दी तो उसने शहनाज को ही मारपीट करते हुए इरशाद को सही ठहरा दिया। दोनों विवाहिता अपने पिता के घर पर ही रह रही हैं।