एक चीख और शांत हो गया मासूम… 10 साल के बच्चे को उठाकर जमीन पर पटका, खेल खेल में हुआ था विवाद

बलिया : रसड़ा थाना क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर रसड़ा में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने आठ साल के बच्चे को पांच फीट ऊपर उठाकर पक्की सड़क पर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही बच्चा बेसुध हो गया.
कुछ लोग लोग दौड़कर बच्चे के पास पहुंचे और उठाया. बच्चे को लेकर सीएससी गए. प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया. बच्चे का पीजीआई में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के ब्रेन में 6 जगह क्रैक है और 8 जगह क्लॉटिंग है.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग : मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बच्चे को पटकने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
खेल-खेल में हुआ था विवाद : बच्चे के पिता मोहन गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा अनमोल घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. खेल-खेल में बच्चों में विवाद हो गया. तभी विनीत कन्नौजिया और सुमित कन्नौजिया पहुंचे और अनमोल से मारपीट करने लगे. उन्होंने अनमोल को पांच फीट ऊपर उठाकर सड़क पर सिर के बल पटक दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई.
चार दिन बाद ट्रामा सेंटर किया रेफर : मोहन गुप्ता ने बताया, हम लोग भागकर वहां पहुंचे और अनमोल को उठाकर रसडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. जिसके बाद आजमगढ़ के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में ले गए.
डॉक्टरों ने बताया की बच्चे के सर में 6 जगह फैक्चर है और 8 जगह खून जम गया है. चार दिन के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. लखनऊ के पीजीआई में ले गए जहां अभी भी बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.