
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 10) में मंगलवार को गजब हो गया, जहां एक घटना ने सभी को चौंका दिया। यह घटना मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए मैच में हुई, जब गेंदबाज उबैद शाह ने विकेट लेने के बाद अजीबोगरीब जश्न मनाया, जिसने एक अलग ही रूप ले लिया। यहां सैम बिलिंग्स को बॉलिंग कर रहे उबैद ने कामरान गुलाम के शानदार कैच की बदौलत बल्लेबाज को आउट कर दिया।
आउट होने के बाद शाह ने विकेटकीपर उस्मान खान को हमेशा की तरह हाई-फाइव देने के बजाय गलती से उनके सिर पर थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही उस्मान तुरंत जमीन पर गिर गए। यह गजब वाकया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बिलिंग्स के विकेट से पलट गया मैच
बिलिंग्स का विकेट मुल्तान सुल्तांस के लिए काफी अहम था, क्योंकि वह मैच को उनसे दूर ले जाने लगे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। हालांकि, उनके आउट होने से लाहौर की दिक्कतें बढ़ गईं और आखिर में मुल्तान की टीम यह मैच 33 रनों से जीतने में सफल रही।
उबैद शाह ने की जोरदार गेंदबाजी
उबैद शाह बेशक अपने साथी खिलाड़ी को गलती से मारने की वजह से ट्रोल हो रहे हों, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 37 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। उन्होंने यहां बिलिंग्स के अलावा सलामी बल्लेबाज फखर जमान और डेरिल मिचेल के बड़े विकेट झटके। इन दोनों में से अगर कोई एक बल्लेबाज भी आखिर तक बैटिंग करता तो निश्चित तौर पर मुल्तान टीम की मुश्किलें बढ़ जातीं।