ठग सुकेश चंद्रशेखर ने निर्मला सीतारमण को लिखा लेटर, कहा- 7,640 करोड़ का चुकाऊंगा टैक्स!
2015 में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने भारत सरकार की ओर से जारी योजना के तहत साल 2024-2025 के लिए अपनी विदेशी आय घोषित करने की अपील की है। सीतारमण को लिखे पत्र में सुकेश ने खुलासा किया कि नेवादा में उसके विदेशी बिजनेस, USA में एलएस होल्डिंग्स इंटरनेशनल और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में स्पीड गेमिंग कॉर्पोरेशन रजिस्टर्ट हैं। ये बिजनेस 2016 से चालू हैं और 2024 में इनका कारोबार 2.70 अरब डॉलर का होगा।
पत्र में यह भी कहा गया है कि अमेरिका, स्पेन, ब्रिटेन, दुबई और हांगकांग में भी कारोबार सक्रिय है। सुकेश ने यह भी कहा कि वह भारत में अपने खिलाफ पेंडिंग सभी इनकम टैक्स रिकवरी कार्यवाही और अपीलों का निपटारा करने के लिए तैयार है।
उसने लिखा कि वह साल 2024 के लिए अपनी विदेशी आय पर 7,640 करोड़ रुपए का भारी भरकम टैक्स चुकाने को तैयार है और वह उक्त आय को भारत में तकनीक और एडवांस ऑनलाइन स्किल गेमिंग बिजनेस सेक्टर में निवेश करना चाहेगा।
कुख्यात ठग सुकेश पर एक बड़े जबरन वसूली रैकेट को चलाने का आरोप है, जहां उसने कथित तौर पर अलग-अलग तरीकों से हाई-प्रोफ़ाइल हस्तियों और व्यापारिक हस्तियों समेत धनी व्यक्तियों से सैकड़ों करोड़ रुपए ठगे।
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी होने के अलावा, जिसकी जांच वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की जा रही है, वह दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और दूसरी एजेंसियों की ओर से जांचे जा रहे दूसरे मामलों में भी वांछित है।
सुकेश के एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी रिश्ते में होने की अफवाह थी। हालांकि, अभिनेत्री ने सुकेश के साथ किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से बार-बार इनकार किया है, लेकिन वह इस मामले में आरोपी हैं और ईडी उनसे कई बार पूछताछ भी कर चुका है।