शाहरुख-सलमान खान के को-स्टार टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल में भर्ती, जानें कैसी है तबीयत


बॉलीवुड अभिनेता टीकू तलसानिया( Tiku Talsania) को हार्ट अटैक आया है। जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार एक्टर को दिल का दौरा पड़ने के वजह से आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक उनकी सेहत पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है।
70 साल के एक्टर टीकू तलसानीय बॉलीवुड कर मंझे हुए कलाकार हैं, वह अधिकतर कॉमेडी रोल में नजर आते हैं। 20s के दशक में टीकू के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थी। उनकी फेमस फिल्मों में शामिल है बोल राधा बोल, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बड़े मियां-छोटे मियां आदि। आखिरी बार एक्टर को 2024 में आई फिल्म विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था। इसके अलावा टिकू ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। जैसे ही हार्ट अटैक की खबर सामने आई फैंस उनके ठीक होने की दुआ करने लगे।
उनकी सेहत की बात करें तो अभी तक घर वालों या करीबी की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आई है। उनकी तबीयत कैसी है अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेटेस्ट जानकारी के टाइम्स नाउ नवभारत से बने रहे।