नोएडा: निवेश के टिप्स देकर लोगों को ठगने वाले 4 बदमाशों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर देशभर में 14 केस दर्ज हैं। ठगों के पास से 7 मोबाइल, 5 डेबिट कार्ड व अन्य डॉक्युमेंट्स मिले हैं। साथ ही पुलिस ने छह लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं। डीसीपी साइबर सिक्यॉरिटी प्रीति यादव ने बताया कि हाल ही में ठगों ने एक व्यक्ति से निवेश के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में कुलदीप गिरी, शादाब हुसैन, साहिल व खुशी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है।
निवेश के नाम पर होने वाली ठगी में ज्यादातर ठग पीड़ित के फोन में एपीके (एंड्रॉयड एप्लिकेशन पैकेज) फाइल इंस्टॉल कराते हैं। इससे जहां लोगों को फर्जी प्रॉफिट दिखाया जाता है, वहीं इससे उनका डेटा भी चोरी करते हैं।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एक लिंक के माध्यम से पीड़ित के मोबाइल में एपीके फाइल इंस्टॉल कराते हैं। इस एपीके फाइल का पूरा एक्सेस ठगों के पास होता है। लोग जल्दबाजी में उस ऐप को कॉन्टैक्ट, गैलरी, मेसेज समेत अन्य परमिशन दे देते हैं। इसके बाद ये साइबर ठग आपके अकाउंट को खाली करने के साथ-साथ निजी डेटा को चोरी कर आगे बेच देते हैं। पुलिस के अनुसार, इसी तरीके से डेटा चोरी कर डार्क वेब पर बेचा जाता है।