उत्तरकाशी सावणी गांव में 9 मकानों में लगी भीषण आग, 5 मकानों को तोड़ना पड़ा, बमुश्किल पाया आग पर काबू


उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सावणी गांव में पूजा के दीपक से एक घर में रविवार देर रात भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और नौ घर जलकर नष्ट हो गए। आपातकालीन परिचालन केंद्र और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बताया कि उन्हें उत्तरकाशी की तहसील मोरी के तहसीलदार से रविवार रात करीब 10:40 बजे भीषण आग की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल राजस्व, राज्य एसडीआरएफ, दमकल कर्मी, पुलिस, वन, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग आदि विभागों टीमों को उपकरणों सहित घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
परिचालन केंद्र प्रभारी डी.एस. पटवाल ने बताया कि बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 02:41 बजे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नौ घर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। इसमें लगभग 15-16 परिवार रहते थे। इसके अलावा, दो घरों को आग से बचाने के लिए पूर्ण रूप से और तीन घरों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है। उन्होंने गांव वालों के हवाले से बताया कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था, जिससे आग लगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए है। पटवाल ने बताया कि आग लगने के बाद लापता एक महिला का शव आज सुबह मृत अवस्था में मिला। मृतका की पहचान ब्रह्मा देवी (75) के रूप में हुई हैं। मौके पर बचाव कार्य जारी है। सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। प्रशासन की ओर से सभी को भोजन आदि आवश्यक वस्तुएं दे दी गई है।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने आग से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। धामी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन, कपड़े और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए।