अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

2 महीने पहले शादी, पहलगाम में पत्नी संग कर रहे थे घुड़सवारी… कानपुर के शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक पर्यटन स्थल के भीड़भाड़ वाली जगह पर गोलीबारी कर दी. जिससे 26 लोगों की मौत हो गई. आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मारी. इस हमले में कानपुर के नवयुवक शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई. शुभम अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर गए थे. जानकारी के मुताबिक शुभम की 2 महीने पहले ही 12 फरवरी को शादी हुई थी.

शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं. शुभम को जम्मू-कश्मीर से बुधवार को लौटना था. जिस वक्त आतंकी शुभम को मार रहे थे, उस वक्त उनकी पत्नी ने आतंकवादियों से कहा कि मुझे भी मार दो तो आतंकियों ने कहा कि हम तुम्हें नहीं मारेंगे. हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं  ताकि तुम जाकर अपनी सरकार को बताओ कि हमने क्या किया है.

खबर लगते ही घर में मच गया कोहराम 

शुभम की मौत की सूचना जैसे लगी, वैसे ही घर में कोहराम मच गया. घर वालों कहना है कि आतंकवादियों ने जिस तरह की कायराना हरकत की है और मेरे शुभम को मारा है, वैसे ही सरकार को भी इनसे बदला लेना चाहिए. हमारे शुभम की डेडबॉडी जल्द से जल्द हमारे घर भिजवाना चाहिए.

परिवार के लोगों का कहना है कि हमारे परिवार के 10 लोग पहलगाम में मौजूद हैं. जिसमें से कई लोग बुधवार शाम तक दिल्ली आ जाएंगे. कानपुर से भी कुछ लोग दिल्ली जाएंगे क्योंकि शुभम की बॉडी दिल्ली ही आने की उम्मीद है. वहां से लोग बॉडी लेकर कानपुर आएंगे. इसके बाद शुभम की डेडबॉडी को घर वाले उनके मूल गांव हाथीपुर लेकर जाएंगे.

आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज़्यादातर दूसरे राज्यों से आए थे. यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रोक दिया और बुधवार की सुबह वह दिल्ली लौट आए.

आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमले को “हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज़्यादा बड़ा” बताया. मृतकों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के पर्यटक शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button