अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी, दो थानों में मुकदमा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर FIR दर्ज की गई है. यह केस हजरतगंज कोतवाली में दर्ज किया गया है. एफआईआर की यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की शिकायत पर की गई है.

द्विवेदी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिप्टी सीएम के बारे में आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे न सिर्फ ब्रजेश पाठक की छवि को ठेस पहुंची, बल्कि समाज में भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हुई. पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है. लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका है. कार्यकर्ताओं की मांग है कि अखिलेश यादव पर कानूनी कार्रवाई हो और वे माफी मांगें.

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का पलटवार

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने X पर लिखा, ‘अखिलेश जी, ये आपकी पार्टी की भाषा है? ये आपकी पार्टी का आफिशियल हैंडल है!! किसी के दिवंगत माता-पिता के लिए शब्दों का ये चयन है? लोकतंत्र में सहमति-असहमति-आरोप-प्रत्यारोप सब चलते आए हैं और चलते रहेंगे पर आप अपनी पार्टी को इस स्तर पर ले आएंगे? क्या आदरणीया डिंपल जी इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगी? सोचिएगा.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का बयान

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल की अभद्र भाषा पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, यह समाजवादी पार्टी का अधिकृत हैंडल है, जिस पर अब तक दर्जनों एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इसकी भाषा इतनी निम्न स्तर की है कि यह केवल गाली-गलौज तक सीमित रह गई है, जो सपा के असली संस्कारों को उजागर करती है. किसी भी नेता की आलोचना कीजिए, कामकाज की समीक्षा कीजिए, आरोप-प्रत्यारोप करिए लेकिन मां-बाप, पत्नी और बच्चों को गाली देना अब सपा मीडिया सेल की आदत बन चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button