सहेली के प्यार में बदला जेंडर, सविता से बन गई ललित; शादी की और साथ भी रहे, लेकिन…
मथुरा। मथुरा में सहेली से प्यार के लिए एक युवती ने जेंडर ही चेंज करा लिया। वह अब अपनी पुरानी पहचान छोड़कर ललित बन चुकी है। दोनों ने भागकर आर्य समाज के मंदिर में शादी की। उसके बाद पति-पत्नी बनकर एकसाथ रहने लगे।
मामला 2021 का है। जयपुर में कोचिंग के लिए भरतपुर की सविता सिंह सांगानेर के रमेश ड्राइवर के किराए से रहने लगी। यहां उसकी पहचान मकान मालिक की बेटी पूजा से हुई। दोनों की एक-दूसरे से बात करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने पर बात होने लगी।
आर्य समाज के मंदिर में की शादी
- दोनों युवतियां थीं। सेम जेंडर था, इसलिए समाज इसको कभी स्वीकार नहीं करता। ऐसे में सविता ने अपने प्यार के लिए जेंडर चेंज कराने का फैसला किया।
- वह 31 मई 2022 को इंदौर पहुंच गई। वहां जेंडर चेंज कराकर वह सविता से ललित सिंह बन गई। नवंबर 2024 को अपनी बातों को सच करते हुए दोनों ने आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली।
पूजा के पिता शादी के लिए देख रहे थे लड़का
रमेश ड्राइवर बेटी पूजा के लिए रिश्ता देखने लगे। इस बात से दोनों ने घबरा गए। पूजा ने परिजनों से बीएड की पढ़ाई का बहाना बनाया और 10 जनवरी को घर छोड़ दिया। उसके बाद मोबाइल भी बंद कर लिया। परिजन फोन स्विच ऑफ आने से घबरा गए। उन्होंने 14 जनवरी को सांगानेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
मोबाइल ट्रेस करने पर खुली पोल
- पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस किया, जिसमें लोकेशन मथुरा के महावन थाना क्षेत्र की दिखी। पुलिस पहुंची तब पता चला कि दोनों पति-पत्नी के रूप में एक मेडिकल कॉलेज में रह रहे थे। पुलिस पूजा को हिरासत में लेकर जयपुर ले आई है।
- उपनिरीक्षक बाबू लाल ने जानकारी दी कि ललित एक फार्मेसी में नौकरी करता है। पूजा को हिरासत में लेकर जयपुर ले जाया गया है। उसको न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। दोनों एकसाथ रहना चाहते हैं।