महज 5 हजार के लिए दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक 17 साल के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का शव एक बंद पड़े सरकारी सामुदायिक भवन में मिला है जो कि खंडहर में तब्दील हो गया था. लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. हत्या का आरोप मृतक के दो दोस्तों पर है. बताया जा रहा है कि युवक का अपने दोस्तों से 5 हजार रुपए को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते दोनों ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर का है जहां एक 17 साल के नौमान नाम के युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. वह लिसाड़ी गेट इलाके के श्याम नगर का रहने वाला है. युवक का शव एक बंद पड़े सामुदायिक भवन में मिला है जो की काफी जर्जर हालत में था. शव के पास काफी खून फैला था और वहां ईंट के टुकड़े भी पड़े थे. आशंका है कि उसके सिर पर भी वार किया गया होगा, उसके बाद गला रेत कर हत्या की गई होगी. वहीं इस मामले में उसके दो दोस्त सुहेल और अमीर पर आरोप लगा है.
बताया जा रहा है कि ये सभी नशा करते थे और हमेशा की तरह बारात घर में शाम को बैठकर नशा कर रहे थे. इसी दौरान 5 हजार रुपए को लेकर उनमें झगड़ा हुआ और दोनों दोस्तों ने तीसरे की हत्या कर दी.
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि देर शाम थाना लिसाड़ी गेट के खुशहाल नगर में नौमान नाम के युवक की हत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस मामले में दो लोग सोहेल और आमिर जो इसके दोस्त हैं उनको हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इनका नौमान से ₹5000 को लेकर विवाद हुआ था, इसके चलते इन्होंने धारदार हथियार से नौमान के गले पर वार किया और हत्या कर दी . इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक बालिग है या नाबालिग इसकी भी जांच की जा रही है.