अपराधराष्ट्रीय

हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, सीएम नायब सैनी के गृह क्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, दो अन्य घायल

अंबाला: हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में शुक्रवार देर रात आहलूवालिया पार्क के पास अज्ञात हमलावरों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में बहुजन समाज पार्टी से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुके हरविलास रज्जुमाजरा, चुन्नू डांग और एक अन्य साथी घायल हो गए. सभी घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जहां पर हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई.

हमला उस वक्त हुआ जब हरविलास रज्जुमाजरा अपनी गाड़ी में सवार होकर आहलूवालिया पार्क के पास से गुजर रहे थे और इस दौरान हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमले के पीछे किसका हाथ है और क्यों किया गया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग  का हाथ हो सकता है. यह गैंगस्टर फिलहाल फरार है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर भी नारायणगढ़ का ही रहने वाला है. गौरतलब है कि शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे हरविलास, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया पार्क के गेट के सामने कार में बैठे थे तो इसी बदमाश वहां आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है.

हमले का वीडियो भी आया सामने

इस गोलीकांड से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है. एक दुकान की तरफ से बने इस वीडियो में कुछ युवक भागते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button