फिर सुर्खियों में आए एलन मस्क, बेटी ने लगाया यह आरोप

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और सीईओ एलन मस्क की अलग हो चुकी बेटी ने विवियन जेना विल्सन ने उनपर एक बहुत बड़ा आरोप लगाया है. विवियन ने मस्क पर आरोप लगाया कि उसके पिता एलन मस्क ने उनके जन्म के पहले सेक्स-सिलेक्टिव आईवीएफ का इस्तेमाल किया था. विवियन ने कहा, “मस्क ने उसके जन्म के पहले ही उसकी ट्रांसजेंडर पहचान को देख लिया था और उसे अपनी मनचाहे नतीजे के विरुद्ध माना.”
विवियन विल्सन ने थ्रेड पर किया पोस्ट
विवियन जेना विल्सन ने सोमवार (10 मार्च) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में विल्सन ने लिखा, “जन्म के वक्त मेरा निर्धारित जेंडर एक ऐसी वस्तु थी जिसे खरीदा गया था और उसके लिए भुगतान किया गया था.” उन्होंने आगे लिखा, “मैं जन्म से स्त्री के रूप में थी, लेकिन फिर मैं ट्रांसजेंडर बन गई. तो ऐसे में मैं वो वस्तु नहीं रही जिसके लिए पहले भुगतान किया गया था. मर्दानगी की वह अपेक्षा जिससे मुझे हमेशा लड़ना पड़ा, वो बस एक वित्तीय लेनदेन था.. वित्तीय लेनदेन. वित्तीय लेनदेन.”
मस्क के पालन-पोषण पर उठता रहा है सवाल
एलन मस्क के पालन-पोषण को लेकर अक्सर सवाल उठता रहा है. टेक एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया प्लेनफॉर्म एक्स पर पिछले महीने 14 फरवरी को अपने नए बच्चे की घोषणा की. उनके पहले से 4 बच्चे हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर्सनालिटी एशली सेंट क्लेयर ने दावा किया कि उन्होंने उनके 13वें बच्चे को जन्म दिया है और उसकी पूरी कस्टडी की मांग कर रही हैं.
2022 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के 5 बच्चे IVF के माध्यम से हुए थे, जो जन्म के वक्त पुरुष थे. इस रिपोर्ट में प्रजनन प्रक्रिया के लिए एलन मस्क के सिस्टमैटिक अपरोच का संकेत दिया गया.
अमेरिका में वैध पर कई अन्य में लगे हैं प्रतिबंध
अमेरिकन सोसाइटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसीन ने कहा, “जहां संयुक्त राज्य अमेरिका में सेक्स-सिलेक्टिव आईवीएफ कानूनी तौर पर वैध है, वहीं कई यूरोपीय देशों और कनाडा में इस प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगा है.”