अपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में गंदे पानी से 150 लोग बीमार; पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में दूषित पानी पीने के बाद लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला सेक्टर-4 की आस्था ग्रीन सोसायटी से सामने आया है। यहां 2 दिन से लोग पानी पीने के बाद बीमार पड़ रहे हैं। परिसर के 4 टावरों में शनिवार तक करीब 150 लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द की चपेट में आ चुके हैं। इनमें कई बच्चों और बड़ों की सेहत अधिक खराब होने के कारण उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा।

एहतियात के तौर पर लोगों ने पानी के 6 सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे हैं। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन ने टैंकों की सफाई नहीं की है। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण भी पानी दूषित होने की आशंका है। बदबूदार पानी आने से लोग बाहर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं।

सभी 4 टावरों से आईं शिकायतें

सोसायटी के निवासी बिपिन सिंह, गौरव पाल ने बताया कि परिसर में 4 टावर हैं। इनमें 200 से अधिक परिवार रहते हैं। 2 दिनों से अलग-अलग टावरों में लोग सेहत बिगड़ने की शिकायत कर रहे थे। शनिवार को सभी टावरों से ऐसी शिकायतें आईं। परिसर में 150 से अधिक लोगों ने पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके भी माता-पिता बीमार हैं। डॉक्टर को दिखाना पड़ा। बच्चे सबसे ज्यादा चपेट में आए हैं। आरोप है कि दो दिन पहले सीवर ओवरफ्लो हुआ था। इसका पानी सप्लाई में मिक्स होने की आशंका है।

कई बच्चे और बड़े अस्पताल में भर्ती

निवासी प्रणव शेखर ने बताया कि 10 दिन पहले उनके बेटे को पेट दर्द की शिकायत हुई। धीरे-धीरे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। सभी को अस्पताल में दिखाकर इलाज कर रहे हैं। सोसायटी में बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। गौरव पाल, रीता मेहता का कहना है कि लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

सोसायटी में निवासियों के बीमार होने की सूचना मिली है। टीम को भेज दिया गया है, जो जांच करेगी। सोसायटी में एओए और बिल्डर प्रबंधन वॉटर टैंक का रखरखाव ठीक से नहीं करते हैं। इसके कारण अन्य सोसायटियों में भी लोग बीमार हो चुके हैं। अथॉरिटी की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं है।

सुनील कुमार, ACEO, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी

पानी में से आ रही बदबू

परिजनों के बीमार पड़ने पर आरओ खराब होने की आशंका में कुछ लोगों ने फिल्टर बदलवा दिया, लेकिन उसके बाद भी समस्या खत्म नहीं हुई। आरोप है कि सप्लाई के पानी से बदबू आ रही है। लोग बाजार से पानी खरीदकर पी रहे हैं। लोगों ने बताया कि बोरवेल, 4 टावर और अंडरग्राउंड टैंक के पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

दूषित पानी के दंश से निजात कब?

ग्रेनो वेस्ट की कई सोसायटियों में दूषित पानी पीने के बाद सैकड़ों लोग बीमार हो चुके हैं। हाल ही में गौड़ सौंदर्यम में 100 से अधिक लोग बीमार हुए थे। इससे पहले अजनारा होम्स सोसायटी में 500 से अधिक लोगों की सेहत बिगड़ी थी। कई लोगों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। इससे पहले ईको विलेज-1, पंचशील हाईनिश, पंचमुखी अपार्टमेंट और अरिहंत आर्डेन सोसायटी में भी लोग बीमार हुए थे। पानी की जांच में ई-कोलाई और कालीफॉर्म मिला था। ग्रेनो अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया अजनारा होम्स सोसायटी में पानी की जांच रिपोर्ट आ गई है, जो ठीक है। इसमें टैंक में गंदगी की वजह से दिक्कत थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button