अपराधएनसीआरनोएडा

यूट्यूबर मृदुल के नाम है मजदूरों को कुचलने वाली लैंबॉर्गिनी, हादसे के बाद पुलिस ने थाने में बैठाया; पूछताछ जारी

नोएडा के सेक्टर-94 स्थित चरखा गोलचक्कर के पास फुटपाथ पर बैठे श्रमिकों को तेज रफ्तार से आ रही लैंबॉर्गिनी कार ने टक्कर मार दी। घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है। घायलों के परिजनों की तरफ से अभी तक शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। कार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की बताई जा रही है।

टेस्ट ड्राइव करते समय हुआ हादसा

कार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला 23 वर्षीय दीपक कुमार चला रहा था। पुलिस का कहना है कि दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने के लिए बतौर ब्रोकर काम करता है। वह इटावा के मूल निवासी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी से लैंबोर्गिनी खरीदने के लिए आया था। वर्तमान में मृदुल नोएडा के सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं। हादसा टेस्ट ड्राइव करते समय हुआ है।

भागने की फिराक में था कार चालक

पुलिस का दावा है कि कार चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसने श्रमिकों को चपेट में ले लिया। जिस कार से हादसा हुआ है भारत में उसकी कीमत चार करोड़ रुपये से नौ करोड़ रुपये तक है। कार चालक भागने की फिराक में था पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल मजदूरों की पहचान झारखंड निवासी रंभू और डीजैन रविदास के रूप में हुई है।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल के पास हैं कई लग्जरी गाड़ियां

हादसे में जिस लैंबॉर्गिनी से श्रमिक घायल हुए हैं वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की हैं। वह सुपरनोवा में रहते हैं और उनके पास एसी ही कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। ब्रोकर दीपक मृदुल से ही गाड़ी खरीदने के लिए आया था और टेस्ट ड्राइव लेते समय यह हादसा हो गया। बता दें की यूट्यूब ने मृदुल को सिल्वर, गोल्ड, डायमंड बटन देकर सम्मानित किया है। मृदुल का नाम देश के टॉप टेन सबसे सफल यूट्यूबर में शामिल है। इटावा जनपद के लवेदी में जन्मे मृदुल तिवारी सोशल मीडिया की जानी मानी हस्ती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से अधिक तो यूट्यूब पर 1.87 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। पुलिस इस मामले में मृदुल से भी पूछताछ कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button