अपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

जॉब सर्च कर रहे युवक रहें सावधान! इंटरव्यू के नाम पर बनाता था अश्लील वीडियो, सुसाइड के लिए करता था मजबूर; तीन धरे

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को नौकरी दिलाने व समलैंगिक संबंध बनाने का झांसा देकर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था। इसके बाद फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। इससे युवक अपनी जान देने के लिए भी मजबूर हो जाते थे। गैंग ने एक व्यक्ति को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार हजार रुपये वसूले थे। पुलिस ने रविवार को इस मामले में तीन आरोपियों को थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से धर दबोचा है। पुलिस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह कार्रवाई नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने की है। इस प्रकार का कोई फ्रॉड आपके साथ भी हो सकता है, इसलिए इस प्रकार के फ्रॉड गैंग से सतर्क रहने की सलाह पुलिस की ओर से दी जा रही है।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नोएडा पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने 20 मार्च को याकूबपुर गांव के एक युवक के पास नौकरी के लिए फोन किया था। फोन करने वालों ने इलाहाबास गांव में एक घर में बुलाया था। गिरोह के सदस्यों ने युवक के साथ वहां जबरन अश्लील हरकत की थी। उसका वीडियो भी बना लिया था। युवक की वीडियो वायरल कर बदनाम करने के एवज में 2500 रुपये ले लिये थे। बाद में फोन कर धनराशि की मांग कर रहे थे।

पीड़ित ने वीडियो डिलीट करने के एवज में 1500 रुपये और दे दिए, लेकिन आरोपियों का ब्लैकमेल करने का सिलसिला जारी रहा। पीड़ित का आरोप है कि वह उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने लगे थे। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पीड़ित ने बार-बार पैसे की मांग से तंग आकर शनिवार को पुलिस में ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे समलैंगिक लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। जहां इंटरव्यू के लिए उसे एक बंद कमरे में ले जाया गया था।पीड़ित ने बताया कि यहां कुछ लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकत की और वीडियो बना ली थी।

इसके आधार पर आरोपी पीड़ित को ब्लैकमेल कर उससे पैसे की मांग रहे थे। पीड़ित अब तक करीब चार हजार हजार रुपये दे चुका था। लेकिन आरोपियों की मांग कम होने का नाम नहीं ले रही थी। इसी बात से परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए संदीप, विष्णु और राहुल नाम के तीन युवकों को फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के पास से एक फोन के साथ पकड़ा है। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह लोग मासूम लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू के लिए कमरे में बुलाकर जबरदस्ती कमरे में बंद करके उनके साथ अश्लील हरकत करते थे।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने आगे बताया कि अश्लील वीडियो बनाकर पैसे की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर निवासी संदीप सिंह (22), विष्णु सिंह (22) और थाना डिबाई निवासी राहुल (19) के रूप में हुई। वर्तमान में तीनों इलाहाबास गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे। तीनों इंटर पास हैं।

पुलिस की जांच में पता चला है कि यह लोग पकड़े जाने के डर से एक जगह पर काम नहीं करते थे। ये गैंग जगह बदल बदल कर अपना काम किया करते थे। यह लोग पकड़े जाने के डर से केवल व्हाट्सएप कॉल और बीपीएल इंटरनेट का ही इस्तेमाल किया करते थे। इसका मकसद था कि पुलिस इनको ट्रेस न कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button