Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्‍य

भारतीय झंडे के अपमान को लेकर युवाओं ने जताया आक्रोश

मुंगराबादशाहपुर। नगर के जंघई रोड पर सोमवार को युवाओं ने बांग्लादेश में पेंट किए भारतीय झंडे पर चलने को लेकर अपना आक्रोश जताया और बांग्लादेश के प्रतीकात्मक झंडे पर चलकर अपना विरोध प्रदर्शन कर भारत माता की जय, वन्दे मातरम व जय श्री के नारे लगाए।

बताते चलें कि बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों और हिंसा के बीच भारत के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश में अब सीधेतौर पर भारत से जुड़े प्रतीकों के अपमान की कोशिश हो रही है। बांग्लादेश के कुछ कॉलेजों में कथित तौर पर भारतीय तिरंगे को जमीन पर पेंट करके जूतों से चलने का मामला सामने आया है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कहती है कि भारतीय झंडे के कथित अपमान की घटनाएं बोगुरा पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट, ढाका यूनिवर्सिटी और नोआखाली साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में हुईं। यहां छात्रों ने भारतीय झंडे को जमीन पर पेंट किया और फिर भारत विरोधी नारेबाजी करते हुए छात्र इसके ऊपर से गुजरे। इन छात्रों ने आसपास के लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा है। इसने दोनों देशों में तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस कथित तौर पर पेंट किए गए भारतीय झंडे के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोश मुंगराबादशाहपुर के युवाओं ने बांग्लादेश के प्रतीकात्मक झंडे पर चलकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और भारत माता की जय, वन्दे मातरम व जय श्री के नारे लगाए। जहां वर्दी ग्रुप अध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि हमारे देश की आन बान और शान तिरंगे झंडे के साथ किए गए अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह बात बांग्लादेश अच्छी तरह समझ ले। वहीं आदर्श दुबे रुद्रा ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में घटनाएं हो रही हैं वो निंदनीय है और हम अपने तिरंगे के अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार जल्द से जल्द पड़ोसी देश को उसके किए का मुंहतोड़ जवाब दे। इस दौरान आदर्श दूबे रुद्रा,सुशील पाण्डेय,रोहित ब्राह्मण,आकाश सिंह,मिथिलेश सरोज,विक्की कसेरा,निहाल गुप्ता,आकाश सिंह,श्यामू पासी,विपिन,कपिल,कुलदीप,हिमांशु,शिवम्,शौर्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button