पति को पेड़ से बांधकर महिला ने पीटा, बचाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
सिद्धार्थनगर जिले की एक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां एक महिला ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद अपने पति को गांव के मंदिर के पास बने पेड़ से बांध दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने घटना की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह पूरा मामला सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के टेकनार गांव का है. टेकनार गांव की एक महिला अपने पति से नाराज हो गई और गांव के बाहर बने मंदिर के पेड़ से बांध दिया. इतना ही नहीं महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की दो पत्नियां है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गई. यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, चिल्हिया थाना क्षेत्र के टेकनार गांव निवासी गौरीशंकर की पहली पत्नी से एक बेटा है. हालिया दिनों गौरीशंकर ने एक और महिला से प्रेम विवाह किया. पति गौरीशंकर जब दूसरी पत्नी को लेकर घर पहुंचा तो पहली पत्नी घर छोड़कर दूसरी जगह रहने लगी.
भरण पोषण को लेकर था विवाद
पहली पत्नी ने पति गौरीशंकर पर न्यायालय में भरण पोषण को लेकर केस कर दिया था. किसी कारण से न्यायालय में पहली पत्नी के भरण पोषण का मुकदमा खारिज हो गया. इसको लेकर कई बारे थाने के अलावा सभ्रांत व्यक्तियों के बीच पंचायत हुई, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला.
शुक्रवार को पहली पत्नी बेटे के साथ गांव पहुंची और पति गौरीशंकर को पेड़ से बांध दिया. बताया जा रहा है कि महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की पिटाई भी की. ये देख मौके पर गांव के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस ने क्या कहा?
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पति को पेड़ छुड़वाया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना के आईओ इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद ने बताया कि संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की जांच की जा रही है.