Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

बीवी ने धारदार हथियार से वार कर पति को मौत के घाट उतारा, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

देवरिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने सात जन्मों का साथ निभाने वाले रिश्ते को कलंकित कर दिया है. पत्नी ने अपने ही पति की धारदार हथियार और ईंट से मारकर हत्या कर दी. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, मामले की जानकरी होते ही पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरवा कुबेर गोरस्थान गांव के रहने वाले गोपी उर्फ विजय प्रताप यादव का अपनी पत्नी ममता यादव से घरेलू हिंसा को लेकर विवाद हो गया. विवाद में जमकर कहासुनी होने लगी. जहां पति-पत्नी का विवाद इस कदर बढ़ गया कि ममता यादव ने अपने ही पति पर ईंट और धारधार हथियार से हमला कर दिया. ममता ने पति को इतना मारा कि उसके पति गोपी की मौत हो गई.

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद से ही परिवार में मातम सा छा गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि ऐसी घटना तो उन्होने कभी न तो सुनी थी न ही देखी थी. महिला को खुन से लथपथ देख गांव वालों की आंखे फटी की फटी रह गई. घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है.घटना की जानकारी पुलिस को गांव के ही लोगों ने दी थी.

सीओ ने दी जानकारी

घटनाक्रम को लेकर संजय कुमार रेड्डी सीओ सदर का कहना है कि देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा कुबेर गोरस्थान में एक महिला का अपने ही पति गोपी उर्फ विजय प्रताप यादव से घरेलू विवाद हो गया था. जहां घरेलू विवाद में ईंट और धारदार हथियार से मारकर पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची. इसके संबंध में स्थानीय पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर रही है. गिरफ्तारी करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार हंसिया भी बरामद कर लिया गया है. घटनाक्रम को लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Back to top button