राष्ट्रीय

भारत में मौजूद सुनीता विलियम्स का परिवार क्यों घबराया हुआ है?

मेहसाणा: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स करीब 10 महीने से अंतरिक्ष में हैं और अब उन्हें धरती पर वापस लाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस मिशन के लिए नासा का स्पेसएक्स क्रू-9 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच चुका है. इस सप्ताह सुनीता धरती पर लौट सकती हैं.

सुनीता विलियम्स के लिए उनके पैतृक गांव गुजरात के मेहसाणा के झुलासन में धरती पर उनकी वापसी के लिए लंबे समय से प्रार्थना हो रही है. अब सुनीता की वापसी की खबर से झुलासन गांव में खुशी फैल गई है. गांव वालों में खुशी का माहौल है.

सुनीता विलियम्स दो बार अपने गृहनगर का दौरा कर चुकी हैं. अब जब सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आती हैं, तो झुलासन के ग्रामीण उन्हें अपने गृहनगर की तीसरी यात्रा के लिए आमंत्रित करके उनका गर्मजोशी से स्वागत करना चाहता हैं.

इस संबंध में झुलासन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशाल पटेल ने कहा कि हमारे गांव में खुशी का माहौल है. हमारे गांव की एक बेटी है और उसकी उपलब्धि इतनी बड़ी है कि हम उसके बारे में सोचते रहते हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह सुरक्षित धरती पर लौट आएं और वापसी के बाद भी उनकी सेहत अच्छी रहे.

हम उनका स्वागत करना चाहेंगे…

पटेल ने कहा कि हमारे गांव के लोग चाहते हैं कि जब वह स्वस्थ हों और हमारे देश में आने के लिए तैयार हों तो वह हमारे गांव आएं. हम उनका स्वागत करना और उनसे मिलना चाहेंगे. हम अंतरिक्ष में उनका अनुभव जानना चाहते हैं, इसलिए हम बहुत उत्सुक हैं.

नासा मंगलवार, 18 मार्च (10:45 अपराह्न ईडीटी सोमवार, 17 मार्च) को सुबह 8:15 बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान हैच बंद होने की तैयारियों के साथ आईएसएस से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी की लाइव स्ट्रीम लॉन्च करेगा. सुनीता विलियम्स के साथ अन्य अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को वापस लौटेंगे.

सुनीता विलियम्स को वापस लाने के मिशन में नासा के अंतरिक्ष यात्री एन मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापानी अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव शामिल थे.

जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स

नासा ने जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स के क्रू-9 मिशन के जरिये 4 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा है. स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से 14 मार्च को शाम 7:03 बजे (भारतीय समयानुसार 15 मार्च को सुबह 4:33 बजे) उड़ान भरी, जिसके बाद करीब 10 बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान आईएसएस से जुड़ गया.

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा एक हफ्ते की थी, लेकिन यान में तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें वहां नौ महीने तक रुकना पड़ा. माना जा रहा है कि अगर मौसम ठीक रहा तो बुधवार तक फ्लोरिडा तट के पानी में अंतरिक्ष यात्रियों का यान उतर सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button