अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने मोबाइल छीना फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

अछनेरा में उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने लाइनमैन समेत तीन लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बिजली टीम पर हुए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुबारिकपुर अवर अभियंता ने तीन नामजद हमलावरों के खिलाफ थाना अछनेरा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

आक्रोशित हो उठे ग्रामीण

मुबारिजपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता सरोज अखिलेश के निर्देश पर आउटसोर्स पर तैनात लाइनमैन अकरम, भूरी सिंह, अजयपाल ने गांव अगनपुरा में बुधवार दोपहर बकायेदार उपभोक्ताओं से बिल वसूलने पहुंचे। दो से तीन उपभोक्ता के कनेक्शन काट दिए। जिन उपभोक्ता के कनेक्शन काटे गए, उनके साथ अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विज्ञापन

किसी तरह खुद को बचाया

इसके बाद उपभोक्ता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। दौड़ा-दौड़ा कर कर्मचारियों को पीटा। गांव वालों से किसी तरह बचकर कर्मचारी उपकेंद्र पहुंचे। थाना प्रभारी अपराध विजय कुमार चंदेल ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

तीन नामजद के खिलाफ तहरीर

इस दौरान कर्मचारियों ने हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।  अवर अभियंता सरोज अखिलेश  ने बताया कि वह लोग बकाया बिल वसूली के लिए गांव गए थे। इस दौरान लोगों ने हमला कर दिया। तीन नामजद के खिलाफ तहरीर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button