खेलमनोरंजन

जब मैंने कैच छोड़ा तो केएल राहुल ने मुझसे…अभिषेक पोरेल ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली के युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) नए कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में खेलने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने  हैदराबाद के खिलाफ कैच छूटने के बाद सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल द्वारा की गई हौसलाअफजाई की तारीफ की है. पोरेल ने फील्डिंग में खासी गलती होने के बाद बैटिंग में उपयोगी योगदान दिया. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए. पोरेल पिछले दो सीजन में अक्षर पटेल के साथ खेल रहे हैं और वह अक्षर के नेतृत्व के साथ तालमेल को लेकर उनकी समझ पहले से कहीं बेहतर हुई है.

दिल्ली की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोरेल ने कहा, ‘मैदान के बाहर वह बहुत ही मजाकिया हैं. साथ ही, वह खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाते हैं. कुल मिलाकर उनकी कप्तानी बहुत ही शानदार है. उनकी कप्तानी में खेलने का मैं पूरा लुत्फ उठा रहा हूं. वहीं, अभिषेक ने केएल राहुल के इलेवन में लौटने के बाद पोरेल को प्रबंधन ने XI में विशेषज्ञ बल्लेबाज की भूमिका सौंपी. अभिषेक ने इस बात को स्वीकारा कि अभिषेक का कैच छूटने के बाद निराश महसूस कर रहे थे, लेकिन केएल राहुल ने उनकी हौसलाअफजाई की.

अभिषेक बोले, ‘केएल भाई बड़े भाई की तरह हैं. जब मेरे से कैच छूट गया, तो उन्होंने मेरा समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं चिंता न करूं, जबकि बैटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने नैचुरल शॉट खेलूं. साथ ही, अनुभवी विकेटकीपर होने के नाते केल भाई पिच और हालात को लेकर बहुत ही अहम सुझाव दिए और इसने मेरी बहुत ज्यादा मदद की. पहली पारी के बाद वह जान गए कि पिच कैसा बर्ताव कर रही थी. वास्तव में उन्होंने मेरी बहुत ज्यादा मदद की’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button