नोएडा के हरौला गांव में एक दंपती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि खाने में अधिक नमक डालने पर पति ने डांटा तो नाराज होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद पति ने भी जहर खा लिया। पड़ोसियों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली फेज-वन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरौला में किराये पर पत्नी दीपिका के साथ रहने वाले किशन कुमार एक फैक्टरी में काम करते हैं। वह बृहस्पतिवार सुबह रोज की तरह काम पर जाने के लिए तैयार हुए और पत्नी से खाना मांगा। खाने में नमक अधिक होने पर किशन ने अपनी पत्नी को डांट लगा दी। इस बात से नाराज दीपिका ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक ने पहले उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश हो गईं। इसके बाद युवक ने भी जहर निगल लिया। आसपास के लोगों को पता चला तो उन्होंने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने युवक से जहर खाने का कारण पूछा तो उसने कहा कि दोनों साथ मरेंगे और जिएंगे।