बलूचिस्तान में हिंसा, नुश्की में पुलिस कर्मियों की हत्या, कलात में 4 पंजाबी मजदूरों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने अलग-अलग घटनाओं में चार पुलिसकर्मियों और चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. नोश्की शहर के गरीबाबाद इलाके में शनिवार को पहली घटना हुई, जहां गश्त कर रहे पुलिस दल पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए. गरीबाबाद के बाद कलात के मंगोचर शहर के मलंगजई इलाके में दूसरा हमला देखने को मिला, जिसमें पाकिस्तान के पंजाब राज्य के चार मजदूरों की मौत हो गई.
पंजाब के मजदूरों की हत्या
पुलिस अधिकारी हाशिम खान ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मियों के शवों को अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है. कलात के पुलिस उपायुक्त जमील बलूच ने बताया कि दूसरे हमले की चपेट में आए मजदूर पंजाब प्रांत के सादिकाबाद के रहने वाले थे और वे बोरवेल की खुदाई का काम करते थे.
किसी भी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान में ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब ‘बलूच यकजहती कमेटी’ (बीवाईसी) द्वारा आहूत प्रदर्शन के कारण राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है. बीवाईसी की तरफ से आहूत प्रदर्शन के कारण रविवार को प्रांत के कई हिस्से बंद रहे. पुलिस ने क्षेत्र में चक्का जाम करने और प्रतिष्ठानों को बंद करवाने के आरोप में बीवाईसी के केंद्रीय नेताओं को शनिवार से गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमलों की निंदा करते हुए इसे आतंकवाद का क्रूर कृत्य करार दिया है.
बलूचिस्तान में बीते दिनों से हमले तेज हो गए हैं. बलोच लड़ाके कभी पुलिसकर्मियों की हत्या कर देते हैं तो कहीं पाकिस्तानी आर्मी को अपना निशाना बना रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पंजाबियों को भी ढूंंढ-ढूंढकर मौत के घाट उतारा जा रहा है.