वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ हुई फ्लॉप, 10वें ही दिन लाखों में सिमटी कमाई
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे छुट्टियों का फायदा नहीं मिला। जबर्दस्त प्रचार और दिग्गज कलाकारों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन से ही फिल्म की हालत खस्ता हो गई। फिल्म को रिलीज हुए आज 10 दिन हो गए हैं। वहीं, फिल्म के आज के कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया…
10वें दिन का कलेक्शन
आज बॉक्स ऑफिस पर ‘बेबी जॉन’ का दूसरा शुक्रवार था, लेकिन आज की कमाई के आंकड़ों को देख यह साफ है कि फिल्म अब सिनेमाघरों से उतरने की तैयारी कर रही है। 10 दिन के अंदर ही इसके आंकड़े लाखों रुपये में सिमट गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ ने 10वें दिन 38 लाख रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म को अब वीकएंड पर भी फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने एक करोड़ रुपये की कमाई की।
पहला दिन | 11.25 करोड़ रुपये |
पहला हफ्ता | 32.65 करोड़ रुपये |
दूसरा बुधवार | 2.75 करोड़ रुपये |
दूसरा गुरुवार | 1 करोड़ रुपये |
दूसरा शुक्रवार | 38 लाख रुपये |
कुल कमाई | 36.4 करोड़ रुपये |
फिल्म की कुल कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, लेकिन यह अब तक बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा ही निकाल पाई है। फिल्म की कुल कमाई अब 36.78 करोड़ रुपये हो चुकी है। चलिए ‘बेबी जॉन’ की अब तक की कमाई पर नजर डाले..
‘पुष्पा 2’ से काफी पीछे ‘बेबी जॉन’
पिछले पांच वर्षों में ‘बेबी जॉन’ वरुण धवन की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है, लेकिन कलेक्शन के मामले में फ्लॉप साबित होने जा रही है। बेबी जॉन फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पांचवें सप्ताह के कलेक्शन को भी मात नहीं दे पा रही है, बल्कि उसके आधे तक भी नहीं पहुंच सकी। आज 30वें दिन पुष्पा 2 ने 2.71 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन 10वें दिन ही ‘बेबी जॉन’ लाखों में सिमट गई।
मुफासा से भी हार गई ‘बेबी जॉन’
वहीं, मुफासा का आज का कलेक्शन दो करोड़ रुपये है। वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ साउथ सुपरस्टार विजय की 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल है।