उत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुईं शुरू, दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे एग्जाम, उत्साह का माहौल

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं, 21 फरवरी से शुरू होंगी. एग्जाम 11 मार्च 2025 को समाप्त होगा. बोर्ड परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए थे. मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन राज्य के कुल 1245 केंद्रों पर किया जाएगा.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE) की ओर से जारी आधिकारिक डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च को समाप्त होंगी. इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं. परीक्षा में कुल 223,403 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. जिसमें 10वीं के 113,690 और 12वीं 109,713 स्टूडेंट्स शामिल हैं. एग्जाम का आयोजन बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंटर पर करना होगा.

Uttarakhand Board Exam 2025: परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

बिना एडमिट कार्ड के किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ छात्रों को स्कूल आईडी कार्ड और एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचना पत्र भी साथ लेकर जाना होगा. इनकी जांच के बाद ही छात्र को एग्जाम हाॅल में प्रवेश दिया जाएगा. एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा. परीक्षा हाॅल में छात्र मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य कोई भी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं. इन पर बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया है. छात्र को अपने निर्धारित सीट पर ही बैठना होगा.

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी. बोर्ड ने 30 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का भी आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट 13 अगस्त 2024 को जारी किया गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button