उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ की बैठक हुई आयोजित
ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्टर संघ, उ.प्र. ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जनपद झांसी के द्वारा को विकास खंण्ड मोंठ में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी मोंठ का संघ के पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। संघ की बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौहान एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश का.अध्यक्ष जितेंद्र कागरे, संघ के वर्तमान मण्डल अध्यक्ष सोनू पारोचे एवं संघ के जिला प्रभारी झांसी, बिहारीलाल बरल की, अध्यक्षता में बैठक सफल संपन्न हुई जिसमें समस्त सफाई कर्मचारी भाई बहनों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें जनपद झांसी के विकास खण्डों में सफाई कर्मचारियों की 10 वर्ष का ए.सी.पी. एवं 16 साल ए.सी.पी. लगाए जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी झांसी को पत्र के माध्यम से पुन: अवगत कराया जायेगा पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौहान द्वारा प्रदेश स्तर पर चल रही लम्बित मांगों पर सभी का ध्यान आकर्षित कराए जाने पर बल दिया जिसमें कर्मचारियों की लम्वित पड़ी नियामाबली एवं अन्य लम्वित मांगौ पर जल्द से जल्द प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैठक बुलाकर कर पुन: संघ के एजैन्डे का प्रस्ताव पारित कराकर संगठात्मिक प्रक्रिया को पूरे उत्तर प्रदेश के हर जनपद मैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रजिस्टर संघ, उ0प्र0ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ को और अधिक मजबूती प्रदान करने के पर चर्चा की। ब्लाक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने सभी का आभार जताया।