UP को केंद्रीय बजट से ये बंपर फायदे…लाडली बहना जैसी योजना, आगरा-कानपुर की लेदर इंडस्ट्री से एयरपोर्ट-ITI का तोहफा
लखनऊ। केंद्रीय बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में ब्रॉडबैंड की सुविधा व अटल टिंकरिंग लैब स्थापित किए जाने से नव प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में राजकीय माध्यमिक स्कूलों में इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) लैब और स्मार्ट क्लास को चलाने में ब्राड बैंड की सुविधा मददगार साबित होगी। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
अभी प्रदेश में 101 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनाई जा चुकी है। 355 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में यह लैब मार्च तक बनकर तैयार हो जाएंगी। कुल 2,440 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में से अब 1,984 विद्यालय ऐसे होंगे, जहां आगे लैब स्थापित करने की आवश्यकता है।
50 हजार अटल टिकरिंग लैब स्थापित होगा
केंद्र सरकार ने 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने का बजट में प्रावधान किया है। इन लैब में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस व रोबोटिक्स इत्यादि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, समस्या समाधान और तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा।
सरकारी विद्यालयों में चलेंगे स्मार्ट क्लास
निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से रोचक ढंग से विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। आइसीटी लैब के माध्यम से कंप्यूटर का ज्ञान आसानी हासिल कर सकेंगे। फिलहाल ब्रॉडबैंड की सुविधा से आगे ई-पुस्तकालय का भी विकास इन विद्यालयों में किया जा सकेगा।
1 फरवरी को वित्त मंत्री ने जारी किया बजट
रोजगार बढ़ाना है तो मैन्यूफैक्चरिंग को साधना ही होगा। बजट में फिर से इसकी झलक दिखी है। सरकार ने बजट में मुख्य रूप से लेदर, नान लेदर फुटवियर, खिलौना, टेक्निकल टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आइटम को
अमेरिका में शुल्क की दर बढ़ाकर चीन की वस्तुओं की बिक्री को हतोत्साहित करने की नीति के ऐलान के बाद लेदर उत्पाद व खिलौने के सेक्टर में अमेरिका में निर्यात की बड़ी संभावना दिख रही है। चीन अमेरिका में 33 अरब डॉलर के खिलौने व अन्य गेम का निर्यात करता है जबकि पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल खिलौना निर्यात सिर्फ 15 करोड़ डॉलर का रहा।