अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इटावा अतुल सुभाष जैसा केस

औरैया/कंचौसी। पत्नी व ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान कंचौसी के युवा इंजीनियर मोहित ने इटावा के एक होटल में शुक्रवार को चादर से फंदा लगाकर जान दे दी। फंदा लगाने से पहले उसने एक वीडियो भी वायरल किया था।

इसमें उनसे पत्नी व ससुरालीजनों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की दर्दनाक दास्तां बयां की है। सास पर पत्नी का गर्भपात करवाने का आरोप भी लगाया है।

मोहित कंपनी से फोन आने की बात कहकर घर से पुणे जाने के लिए निकला था। वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बहू शादी के बाद से ही बेटे व परिजनों से अभद्र व्यवहार करती थी। वह अक्सर मायके में ही रहती थी।विज्ञापन

दिबियापुर थाना के गांव पुरवा प्रसाद निवासी इंजीनियर मोहित कुमार उर्फ मोनू यादव (33) का परिवार कंचौसी कस्बे में रहता है। वह पुणे स्थित एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर था। शुक्रवार को मोहित ने इटावा रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित जौली होटल में चादर से फंदा लगाकर जान दे दी।

इससे पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने छोटे भाई टोनू यादव को भेजा। वहीं, व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया। इसमें मोहित कह रहा है कि जबतक यह वीडियो आप लोगों को मिलेगा तबतक मैं इस दुनिया से जा चुका हूंगा। काश कि कोई लड़कों के लिए कानून होता तो वह ऐसा कदम नहीं उठाता। वह अपनी पत्नी व उसके परिवार की मानसिक प्रताड़ना को बर्दाश्त नहीं कर पाया।

पत्नी का बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक पद पर चयन होने पर उसकी मां ने पत्नी का गर्भपात करवा दिया और उसके जेवर अपने पास रख लिए। जिसपर उनका कोई अधिकार नहीं था।

पत्नी ने धमकी दी कि प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं की तो वह दहेज के झूठे मुकदमे में पूरे परिवार को फंसा देगी। जबकि उसकी शादी बिना शर्त के हुई थी। उधर, वीडियो मिलते ही परिजनों ने उसकी तलाश में जुटने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी। सर्विलांस से मिली मोबाइल की लोकेशन से पुलिस होटल तक जा पहुंची। तो कमरे में इंजीनियर का शव फंदे पर मिला।

पुलिस ने कमरे से इंजीनियर का लैपटॉप व मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव पुर्वा प्रसाद आने पर कोहराम मच गया। पिता विश्राम सिंह, मां राजेश्वरी, भाई नरसिंह, गब्बर, टोनू, बहन जूली रोने लगीं। चाचा मनोज यादव ने बताया कि भतीजा शुक्रवार को पुणे जाने के लिए निकला था।

स्टेशन से वह कानपुर-शिकोहाबाद मेमू से रात 9:30 बजे इटावा के लिए निकला था। जाते समय भतीजे ने दो-तीन दिन बाद घर वापस आने की बात कही थी। इसके बाद संपर्क न हो पाने पर परिजन ने तलाश शुरू की थी।
सुबह टोनू के फोन में वीडियो आने पर अनहोनी की जानकारी हुई। परिजन ने देर शाम को गांव में ही इंजीनियर का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के चाचा मनोज यादव ने बताया कि परिजनों ने मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस जांच कर रही है।

इंसाफ न मिले तो अस्थियां नाली में बहा देना…

मोहित ने वीडियो में कहा है कि वह दोनों सात साल के रिलेशन में थे। पत्नी के पिता ने पुलिस से झूठी शिकायत की, उसके भाई ने फोन कर धमकी दी। पत्नी हर दिन क्लेश करती थी, इसमें उसके परिवार ने भी साथ दिया। वीडियो में इसके बाद वह कह रहा है कि यदि उसे इंसाफ न मिले तो उसकी अस्थियां नाली में बहा देना। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना मैं आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाया।

गाजियाबाद में हुई थी पहली मुलाकात, शादी के लिए राजी नहीं थे परिजन

इंजीनियर मोहित की आत्महत्या के बाद से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। भतीजे की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसकी गाजियाबाद स्थित एक कंपनी में नौकरी लग गई थी। नौकरी के दौरान उसके मैनपुरी निवासी युवती से नजदीकियां बढीं थी। परिजन की इच्छा न होने के बावजूद भी भतीजे ने 2023 में उससे शादी कर ली थी।

शादी के बाद से ही बहू घर में आए दिन क्लेश करती थी। वह छह माह से अपने मायके मैनपुरी में रह रही थी। चार दिन पहले भतीजे के घर आने पर बहू को उसके पिता व भाई कंचौसी छोड़ गए थे।
शुक्रवार रात को घर से निकलने से पहले भतीजा अपने छोटे भाई टोनू को अपना दूसरा मोबाइल रखने के लिए दे गया था। जिसका पासवर्ड आत्महत्या करने से कुछ देर पहले उसने टोनू से साझा किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button