मेरठ में मुठभेड़: शराब दुकान लूटकांड के तीन इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, 5 गिरफ्तार

मेरठ। मवाना मिल रोड स्थित शराब के ठेके से शराब व बीयर की पेटी लूटपाट के आरोपी पांच बदमाशों को मंगलवार देर रात पुलिस ने तिगरी तिराहे पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
जवाबी फायरिंग में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए तीन बदमाश हिस्ट्रीशीटर और 25-25 हजारी हैं। उनके कब्जे से 315 बोर के चार तमंचे व कारतूस के अलावा टोयटा की ग्लैंजा कार भी बरामद हुई है।
यह है पूरा मामला
नगर में मिल रोड पर ढिकोली निवासी यश चौहान का मिल पर शराब का ठेका है। ठेके पर सेल्समैन अशोक कुमार निवासी निस्तौली जनपद गाजियाबाद से रविवार रात्रि कार सवार बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दो बोतल, बीयर की दो पेटी लूट थीं और सेल्समैन द्वारा पैसे मांगने पर मारपीट कर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे।
पीड़ित सेल्समैन ने अंकित पुत्र रमेश निवासी ढिकोली समेत अन्य आरोपियों की पुलिस को जानकारी दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे तिगरी तिराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इसी बीच शराब के ठेके पर लूटपाट में प्रयुक्त कार आती दिखाई दी। रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो वह कार छोड़ कर भागने लगे।
पुलिस पार्टी पर वह फायरिंग करते हुए भागने लगे, लेकिन जवाबी फायरिंग में रजनीश पुत्र अजीत निवासी जंधेड़ी, अंकित पुत्र रमेश निवासी ढिकोली, विनीत पुत्र जगरेश भड़ोली थाना किठौर व शिवम उर्फ़ गोलू पुत्र सूबे निवासी सकौती थाना फलावदा घायल हो गए।
वहीं, तरुण पुत्र मनोज निवासी मोदीनगर गाजियाबाद भी पुलिस गिरफ्त में आ गया। सभी बदमाश शराब ठेके पर लूट में शामिल थे। जबकि ठेके पर लूटपाट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
उनके पास चार तमंचे व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है। घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। जबकि रजनीश, विनीत, शिवम उर्फ गोलू हिस्ट्रीशीटर हैं और तीनों पर 25-25हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
रजनीश पर लूटपाट व जानलेवा हमला समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। अंकित पर हत्या समेत सात मुकदमे, शिवम उर्फ गोलू पर तेरह मुकदमे दर्ज हैं। विनीत पर 14 मुकदमे दर्ज हैं।