मनोरंजनसिनेमा

‘एल2: एम्पुरान’ में 17 सीन होंगे कट, मोहनलाल ने फैंस से मांगी माफी

मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ विवादों में घिरी है। ऐसे में सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा है “आपको हुई पीड़ा पर हमें खेद है।” अभिनेता ने कहा कि फिल्म की निर्माण टीम ने फिल्म से कुछ बातें हटाने का फैसला किया है, जिससे गुजरात दंगों के कुछ संदर्भों को लेकर हंगामा मच गया है। फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने मोहनलाल की फेसबुक पोस्ट को शेयर की है।

मोहनलान ने पोस्ट में क्या लिखा?

मोहनलाल ने अपनी एक पोस्ट में लिखा “हमें पता चला है कि फिल्म ‘एम्पुरान’ में जो राजनीतिक-सामाजिक विषय उभरकर आए हैं, उनसे मेरे कई प्रेमियों को निराशा हुई है। एक कलाकार के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि मेरी किसी भी फिल्म में किसी राजनीतिक आन्दोलन और धर्म के खिलाफ नफरत न फैलाई जाए। इसलिए, मैं और एम्पुरान की टीम फैंस को हुई पीड़ा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं। हमने मिलकर फिल्म से ऐसे हिस्सों को अनिवार्य रूप से हटाने का फैसला किया है,”

फिल्म निर्माता ने फिल्म में 17 कट लगाने की कही बात

इससे पहले खबर आई थी कि एम्पुरान के निर्माताओं ने फिल्म में 17 कट लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा फिल्म के कुछ डायलॉग भी म्यूट किए जाएंगे। विलन बाबा बजरंगी का नाम भी बदला जाएगा। निर्माता गोकुलम गोपाल के मुताबिक “फिलहाल कुछ शब्दों को म्यूट कर दिया गया है। फिल्म में दिखाई गई कुछ चीजों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। मैंने निर्देशक से पूछा है कि क्या वे इसमें कोई बदलाव कर सकते हैं। फिल्म को सेंसर किया गया था, तब कोई समस्या नहीं थी।

एम्पुरान पर क्यों हो रहा विवाद?

27 मार्च को रिलीज होने वाली इस फिल्म में गुजरात दंगों से जुड़ी घटनाओं को अप्रत्यक्ष रूप से दर्शाया गया है। इसकी आलोचना हो रही है। भाजपा के केरल के राज्य सचिव एस सुरेश ने कहा, “एम्पुरान फिल्म कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। केरल भाजपा इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी। फिल्म प्रेमियों को फिल्म देखने और उसका समर्थन या आलोचना करने की आजादी है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button