टैलेंट सर्च लीग के पंचम दिवस में टाइगर अटैकर एवं लीजेंड ब्लास्टर के बीच हुआ मुकबला
बांदा-आज टैलेंट सर्च लीग में 5 दिन सुबह का पहला मुकाबला टाइगर अटैकर बनाम लीजेंड ब्लास्टर के बीच। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर अटैकर ने 19.5 ओवरों में 209 का लक्ष्य दिया। सर्वाधिक रन जितेन्द्र यादव ने 40 व आलोक ने 28 रन बनाए।
लीजेंड ब्लास्टर कि तरफ से सर्वाधिक 2- 2 विकेट विवेक नामदेव, अभय साहू, आकाश अनुरागी ने लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी लीजेंड ब्लास्टर की टीम केवल 117 रन ही बना सकी। लीजेंड ब्लास्टर कि तरफ से सर्वाधिक 46 रन जमशेद खान व 19 आर्यन निषाद ने बनाए।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आलोक साहू रहे।
मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग के अध्यक्ष/निर्देशक ललित प्रताप,उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी,संरक्षक दिलीप सिंह गौर,वासिफ जमा खां,विप्रांश सिंह यादव,शिवम साहू,पुलिस लाइन के पी टी आई संजय मिश्रा,ओपी सर सामाजिक एकता सोसाइटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शेरखान,प्रबंधक श्रीमती नजरा खातून कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आज दूसरा मैच बांदा स्कोचर्स बनाम स्पार्टन के मध्य खेला गया।
बांदा स्कोचर्स ने टॉस ने निर्धारित 20 ओवरों में 199रन बनाए, सर्वाधिक र 68 रन ज्ञान यादव व 62 अमित ने बनाए। स्पार्टन कि तरफ से 1-1 मुहम्मद सैयद व अभिषेक ने लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन केवल 136 रन ही बना सकी। सर्वाधिक रन शुभम ने 41 व 28 रन शांतनु ने बनाए।
बांदा स्कोचर्स कि तरफ से सर्वाधिक विकेट वैभव त्रिवेदी ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच विभव त्रिवेदी रहे।
मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग के अध्यक्ष/निर्देशक ललित प्रताप,उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, शिवम साहू, रामदेव यादव, पुष्पेंद्र सिंह गौर,विवेक नामदेव,दिलीप सिंह गौर, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार बड़कू भइया एवं दर्शक दीर्घा में सैकड़ों लोग आदि मौजूद रहे।