Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्‍य

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के आर्थिक परिदृश्य को बदलने वाले प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर से लेकर देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मनमोहन सिंह जी ने देश की शासन व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने कठिन समय में भारत की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button