घर में सो रही थी महिला, तभी युवक जाकर करने लगा ये हरकतें; शोर मचाया तो अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक डाली
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक एक घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने लगा. वहीं जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने खुद अपनी जीभ काट ली. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है.
इस संबंध में पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है. मामला सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र का है. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने में सो रही थी. इसी दौरान हरदोई जिले में बंदीपुर गांव का रहने वाला मनोज उसके घर में जबरन घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
लोगों ने पकड़ा तो काट ली जीभ
पीड़िता ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो वहां काफी लोग जमा हो गए. खुद को घिरा देखकर आरोपी ने अपनी जीभ काट कर कूड़े में फेंक दी. इसे देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
उधर, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी युवक को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है. कोतवाल अनिल सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.