अपराधनोएडा

एयरलाइन कर्मी की हत्या कर एक साल से था फरार… नोएडा में एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया शूटर, 25 हजार का था इनाम

नोएडा। सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-104 की मार्केट में 19 जनवरी 2024 को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हुई एयरलाइंसकर्मी सूरज मान की हत्या के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी तीसरे शूटर को गुरुवार शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वह गोली लगने से घायल हो गया था। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गुरुवार शाम सेक्टर-39 पुलिस टीम दादरी रोड के शशि चौक कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो सेक्टर-42 के जंगलों में खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के गांव प्रह्लादपुर निवासी सिकंदर उर्फ सतेंद्र के रूप में हुई। वह मूलरूप से जिला सीतापुर के गांव बरगांवा का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। बरामद हुई बाइक के संबंध में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-39 थाने में एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की हत्या के आरोपी में गिफ्तार किए सिकंदर के खिलाफ पिछले वर्ष जनवरी में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी ने 19 जनवरी 2024 की दोपहर दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द निवासी सूरजमान की अपने साथी शूटर कुलदीप उर्फ कल्लू और अब्दुल कादिर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूर्व में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। सिकंदर के फरार रहने के चलते पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

————

पिछले एक वर्ष से खोज रही थी पुलिस

दो शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को सिकंदर की गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही थी। पुलिस को सिकंदर के बारे में जानकारी मिली थी कि वह दिल्ली में रहता है। गैंगस्टर कपिल मान और लारेंस बिश्नोई गिरोह के लोग उसे श्याम नाम से पुकारते हैं, लेकिन उसके असली नाम पर संशय था। बताया जा रहा था कि सिकंदर गैंगस्टर कपिल मान और लारेंस बिश्नोई गिरोह के बीच की कड़ी था। पुलिस ने कुछ माह पहले गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को गिरफ्तार किया तो उसने तीसरे शूटर सिकंदर के बारे में अहम जानकारी दी थी।

———–

कोर्ट परिसर में हत्या की साजिश रची थी

सूरज मान की हत्या के पहले जब कपिल मान रोहिणी कोर्ट आया था तो उसकी मुलाकात शूटर और मौसेरे भाई संजीत मान से हुई थी। इसके बाद काजल और रोहित मुई ने हत्या की साजिश रची और शूटर को असलहा उपलब्ध कराए। हत्या के लिए करीब एक माह का इंतजार किया गया। सूरज मान से पहले हत्या की साजिश उसके चचेरे भाई रोहित मान की रची गई थी, लेकिन उसे आरोपी तलाश नहीं पाए। अंत में दिल्ली पुलिस के एसआई ने एयरलाइंसकर्मी सूरजमान की लोकेशन आरोपियों को दे दी और अगले ही दिन सूरज मान की हत्या उस समय कर दी गई, जब वह जिम करके सड़क किनारे खड़ी अपनी कार पर बैठा था। सूरज मान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर प्रवेश मान का सगा भाई था। गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच लंबे समय से चली आ रही गैंगवार में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।

————

हत्या के बाद मुरादाबाद भागे थे बदमाश

सूरजमान की हत्या करने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश दिल्ली बॉर्डर पर गए। वहां तीनों ने बाइक को सड़क के किनारे फेंक दिया और बस से मुरादाबाद चले गए। तीनों जब दिल्ली लौटे तो वहां की पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया। जिस समय दोनों की गिरफ्तारी हुई, वे राजस्थान भागने की फिराक में थे। कपिल मान से चल रही रंजिश के कारण सूरज मान पत्नी के साथ नोएडा की एक सोसाइटी में रहता था। इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। दिल्ली पुलिस के एक एसआई ने उसकी लोकेशन हत्यारोपियों को दी और उसके बाद जब सूरज जिम करके लौटा तो कार के अंदर ही सेक्टर-104 में उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। भाई सूरज मान की हत्या के बाद गैंगस्टर प्रवेश मान अंतिम संस्कार में आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button