अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

‘सुसाइड की वजह निकिता के अफेयर्स नहीं बल्कि…’, मानव शर्मा की बहन का चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के आगरा में मानव शर्मा की मौत के मामले में एक तरफ जहां उसकी पत्नी ने निकिता ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है कि वो उसकी मौत की जिम्मेदार नहीं है और मानव ही उसके साथ बुरा व्यवहार और मारपीट करता था तो वहीं मानव की बहन ने इस मामले में नई परतें खोली हैं.

मानव की बहन आकांक्षा ने ज़ी मीडिया से बातचीत में अपनी भाभी निकिता और भाई मानव के रिश्ते की असल सच्चाई का खुलासा किया है. अकांक्षा ने बताया कि निकिता ने शादी से पहले अपने पास्ट के बारे में मानव को कुछ बातें बताई थीं, लेकिन उसे पूरी सच्चाई नहीं बताई गई.  लेकिन शादी के बाद जब मानव को निकिता के पास्ट की पूरी सच्चाई पता चली तो वह परेशान रहने लगा.

मानव की बहन अकांक्षा ने क्या बताया

“निकिता का जो वीडियो वायरल हो रहा है. कि वो यह कह रही हैं कि उन्होंने बताने की बहुत कोशिश की. अगर इतनी ही सीरियस बातचीत चल रही थी तो वो सिर्फ एक ही इंसान को बताने में क्यों लगी रहीं. जबकि मेरे परिवार में बहुत सारे लोग मौजूद हैं. मेरे दो अंकल मौजूद थे, मेरी दो आंटी मौजूद थीं. दादी हैं पापा, सब लोग यहीं पर थे. मैं तो दिल्ली में हूं मैं वहां से कैसे उसे बचा सकती थी. और उसके बाद जब मैने मानव से कंफर्मेशन ली है. मानव ने मुझसे 40- 45 मिनट से बात की. मानव ने 45 मिनट तक मुझ से बहुत ही नॉर्मल बात की. कौन ऐसी बहन होगी जिसे अंदाजा हो कि भाई ऐसी सिचुएशन में तो कौन आराम से बैठ जाएगी. कौन इग्नोर करेगी. उन्होंने मुझसे जरा भी जिक्र नहीं किया.  उन्होंने दो दिन पहले मुंबई से बात की थी कि इनके लगातार अफेयर्स के खुलासों के बाद मैं इनके साथ रह नहीं पा रहा हूं. मेरे लिए मुश्किलों हो रही हैं और मैं इस बात को हजम नहीं कर पा रहा हूं. तो यह फैसला हुआ था कि म्यूचअल डिवोर्स ले लें. इसके लिए उन दोनों को यहां आना था. क्योंकि आगरा से ही उनकी शादी हुई थी.  23 फरवरी को वो म्यूचल डिवोर्स के लिए आगरा में सुबह को आए थे. सारी बात होने के बाद दो-तीन वकीलों से भी पापा ने बात कर ली थी, ताकि वो म्यूचल डिवोर्स फाइल कर सकें. निकिता ने भी मान लिया था कि अब हम साथ नहीं रह पाएंगे. तो शांति से हम म्यूचअल  डिवोर्स लेते हैं.”

आकांक्षा ने बताया- कैसे चीजें खराब हुईं

“चीजें जब से खराब हुई जब निकिता ने कहा कि उनके पापा की तबीयत खराब है जिसके बाद मानव उन्हें छोड़ने गए. इसके बाद मानव की किसी से कोई बातचीत नहीं हुई. और अगले दिन ये सब हो गया.”

बहन आकांक्षा के निकिता के घरवालों पर गंभीर आरोप

आकांक्षा ने ज़ी मीडिया को बताया कि मानव से उसके ससुराल में कहा गया कि तुम्हें डिवोर्स लेना मुश्किल हो जाएगा. तुम्हारे माता-पिता को फंसाया जाएगा. अफेयर्स का प्रॉब्लम सोल्व हो चुका था वो उतना बड़ा प्रॉब्लम नहीं था. प्रॉब्लम यहां आई कि अब वो आसानी से अलग भी नहीं हो सकता था. अलग होने पर उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

मानव की बहन आकांक्षा के मुताबिक मानव ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के दबाव के चलते ही मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा. वहीं मानव के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि आगरा के डिफेंस कॉलोनी में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के र‍ि‍क्रूटमेंट मैनेजर मानव की शादी को अभी एक ही साल हुआ था. मानव के वीडियो के मुताबिक वह अपनी के उत्पीड़न से परेशान था. जिसके बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.  सुसाइड करने से पहले मानव ने रोते हुए 6.57 मिनट का एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button