म्यांमार भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1700 हुई, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी

म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) को आए भयानक भूकंप के कारण मरने वालों में संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. म्यांमार की सैन्य शासन वाली सरकार ने सोमवार (31 मार्च) को एक बयान जारी किया है. सरकार ने कहा, “म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,700 के पार जा चुकी है. भूकंप के कारण ढही इमारतों के मलबों से अब तक 1,700 से ज्यादा शवों को बाहर निकाला जा चुका है.”
सैन्य शासन के प्रवक्ता और म्यांमार के उप सूचना मंत्री मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने राज्य संचालित MRTV से कहा, “इस आपदा के कारण 3,400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 300 से ज्यादा अभी भी लापता हैं.” सेना ने पहले 1,644 लोगों की मौत होने की बात कही थी, हालांकि उन्होंने इसके लेकर कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दिया था.
भूकंप के कारण देश में व्यापक रूप से हुई तबाही
म्यांमार में शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर में 7.7 की तीव्रता से आए भयानक भूकंप के कारण देश में व्यापक रूप से तबाही हुई है. इसके कारण म्यांमार की राजधानी नेपीता और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडाले में भी भारी क्षति हुई है.
प्रार्थना करने गए मुस्लिम लोगों की मौत
म्यांमार के स्प्रिंग रिवॉल्यूशन म्यांमार मुस्लिम नेटवर्क के स्टिरिंग कमिटी के सदस्य तुन की ने कहा, “यह आपदा शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर में तब आया जब रमजान के पाक महीने के दौरान देश के मुस्लिम अल्पसंख्यक प्रार्थना करने गए थे. इसके बाद भूकंप के कारण मस्जिद के ढहने से करने करीब 700 लोगों की मौत हो गई.”
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मस्जिद में मारे जाने लोगों की संख्या को देश में मरने वालों की आधिकारिक आंकड़े में शामिल किया गया है या नहीं.
तुन की ने आगे कहा, “देश में आए इस भयानक भूकंप के कारण करीब 60 मस्जिद ढह गए और क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा भूकंप से कारण मस्जिदों के ढहने के कई वीडियो ‘द इरावड्डी ऑनलाइन न्यूज’ की साइट पर दिखाए गए हैं.”
आधिकारिक आंकड़ों से कई ज्यादा है मरने वालों की संख्या
म्यांमार में इंटरनेशनल रेस्क्यू कमिटी की उप-निदेशक लॉरेन एलेरी ने AFP से कहा, “म्यांमार में भूकंप के कारण अब तक कितनी तबाही हुई है, फिलहाल अभी हमारे पास इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.”