फ़िल्मी जगतमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर दिखा किंग खान की आवाज का जादू, ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़

सिंबा, टिमन और पुंबा के साथ मुफासा अपनी टोली लेकर थिएटर्स पर 20 दिसंबर को आ चुका है. बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी इस लॉयन किंग फिल्म यूनिवर्स को पसंद करने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाना शुरू भी कर दिया है.

फिल्म में शाहरुख खान का नाम जुड़ने के बाद इसके हिंदी डब्ड वर्जन से इंडियन ऑडियंस कनेक्टेड फील कर रही है. फिल्म की कमाई से जुड़े पहले दिन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं. यहां जानते हैं फिल्म ने आज 10:30 बजे तक कितनी कमाई कर ली है.

मुफासा: द लॉयन किंग का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एक अनाथ शावक मुफासा के बुद्धिमान और राजा शेर बनने की कहानी मुफासा पहले दिन कमाई के मामले में अच्छा प्रदर्शन करते दिख रही है. फिल्म ने अभी तक 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फिलहाल फाइनल नहीं है. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें फेरबदल हो सकता है.

मुफासा ने हिलाया पुष्पा 2 का सिंघासन, वनवास को भी हुआ नुकसान

मुफासा के पहले से थिएटर्स पर तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 का कोहराम जारी हो चुका था. फिल्म इंडिया में 1000 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म हर दिन इंडिया में दहाई के आंकड़ों में कमाई कर रही है. हालांकि, मुफासा के आने के बाद साफ दिख रहा है कि फिल्म का एक बहुत बड़ा दर्शक वर्ग मुफासा की ओर खिंच रहा है.

अभी तक पुष्पा 2 ने जहां 13.75 करोड़ कमाए हैं, तो वहीं मुफासा इससे थोड़ी ही पीछे है. इसके अलावा, आज ही रिलीज हुई वनवास ने अभी तक 60 लाख ही कमाए हैं. साफ है कि मुफासा के आने के बाद बाकी इंडियन फिल्मों के कलेक्शन पर असर जरूर पड़ा है.

शाहरुख खान, अबराम और आर्यन खान ने दी है अहम किरदारों को अपनी आवाज

शाहरुख खान ने मुफासा, आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने युवा मुफासा को अपनी आवाज दी है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं और फिल्म में इनकी आवाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है. ये एक वजह भी है कि लोग शाहरुख खान के स्टारडम की वजह से भी फिल्म की ओर खिंचे चले जा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button