अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

लेखपाल से घूस में मिले नोट हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए, कोर्ट में बोला- थाने में रखे रुपये चूहों ने कुतर दिए

यूपी के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, रिश्वत में मिले नोटों की जगह दूसरे नोट अदालत में पेश करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से अदालत में नोट पेश करते समय दावा किया गया कि पुलिस स्टेशन में रखे गए मूल नोट को चूहों ने कुतर दिए. इसके बाद बरेली जिले के नवाबगंज थाने के हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल (राजस्व अधिकारी) को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. एसीओ टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत में मिले 500 रुपए के 20 नोटों के अलावा 80361 रुपए, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी जब्त किया. रिश्वत की रकम समेत जब्त सामान उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया था.

बरामदगी के बाद थाने में जमा हो गए थे नोट

हालांकि नकदी और अन्य सामान बाद में अदालत के आदेश पर लौटा दिया गया जबकि रिश्वत वाले नोट नवाबगंज थाने में जमा कर दिए गए. मुकदमे के दौरान, हेड कांस्टेबल ने अदालत में रिश्वत वाले मूल नोट पेश नहीं किए और इसके बजाय चूहों पर असली नोट कुतरने का आरोप लगाते हुए 500 रुपए के 20 दूसरे नोट जमा किए.

जानबूझकर फायदा पहुंचाने का आरोप

मिश्रा ने कहा कि जब पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारिख ने मामले की जांच की, तो उन्होंने पाया कि सिंह ने जानबूझकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह आपराधिक कृत्य किया. पुलिस ने कहा कि सिंह के खिलाफ सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.मामला सामने आने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button