गाड़ी में पिता का शव, मौत से अंजान बेटा पीछे-पीछे चला रहा था बाइक, तभी आई आवाज- वो नहीं रहे, रास्ते में हार्ट अटैक से युवक की भी मौत

कानपुर से कलेजा चीर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने पिता की मौत के बाद उनका शव एंबुलेंस में घर लेकर जा रहा था. बेटा पीछे-पीछे बाइक पर आ रहा था. इसी दौरान बेटा अचानक गिर गया और फिर उठा ही नहीं. दरअसल बेटा पिता की मौत का दुख सहन नहीं कर पाया और उसने भी दम तोड़ दिया.
पिता के प्रति एक औलाद का ऐसा लगाव देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. कानपुर के चमनगंज के रहने वाले लईक अहमद की तबियत फिर बिगड़ गई. उनकी पहले से तबीयत खराब चल रही थी लेकिन गुरुवार की रात को तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद घर वाले उन्हें लेकर तुरंत प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे. डॉक्टरों ने इलाज किया है लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
पिता की मौत से आया सदमे में
लईक का बेटा अतीक अपने अब्बू को बहुत प्यार करता था एक तरीके से वह अपने अब्बू का श्रवण कुमार था. उसे डॉक्टरों की घोषणा पर भरोसा नहीं हुआ इसलिए अपने अब्बू को वह गाड़ी से लेकर कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल पहुंच गया. उसे लगा कि अब्बू की सांस अभी भी चल रही है. वहां पर डॉक्टर ने लईक अहमद को चेक किया और उनकी जान जा चुकी थी. उन्होंने बेटे अतीक को बताया कि अब तुम्हारे अब्बू की सांसें थम गई हैं उनकी मौत हो चुकी है.
इसके बाद अतीक अपने पिता के शव को एंबुलेंस से घर लेकर जाने लगा. एंबुलेंस के पीछे-पीछे अतीक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर आ रहा था. तभी अतीक अचानक नीचे गिर गया और फिर उठा नहीं. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अतीक को मृत घोषित कर दिया. दरअसल अतीक को हार्ट अटैक आया था जो उसकी मौत का कारण बना.
दो जनाजे एक साथ उठे
लोगों ने पहले परिवार को लईक की मौत की खबर दी. उसके कुछ देर बाद ही लोगों ने परिवार को बेटे अतीक की भी मौत की खबर दी. परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि शाम के समय घर से पिता और बेटा, दोनों का जनाजा उठा. वहां मौजूद हर कोई ये सीन देखकर भावुक हो गया. पिता और बेटे के जनाजे को एक साथ उठाया गया और फिर दोनों के शवों को बराबर-बराबर ही दफनाया गया.
एक रिश्तेदार सलीम ने बताया की मोहम्मद लईक के दो बेटे हैं और अतीक छोटा था. उसकी भी शादी हो चुकी थी जिसकी एक बेटी है. अपने पिता के प्रति उसका लगाओ बचपन से था इसीलिए वह पिता का गम सह नहीं पाया और चलते-चलते उसको हार्ट अटैक आ गया.