मोबाइल पर बात करती पकड़ी गई बड़ी बेटी, पिता ने छोटी को भी पीटा… फिर फंदे से झूल गईं दोनों बहनें

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में दिल दहला देने वाली दर्दनाक वारदात सामने आई है। दो सगी बहनों का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। दोनों बहनों का शव एक ही पंखे से लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि पिता ने मोबाइल पर बात करने को लेकर इन दोनों की पिटाई की थी, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस आत्महत्या के अलावा भी अन्य पहलुओं की जांच कर रही है ।
मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरा रसूलपुर गांव का है। जहां शनिवार की देर शाम दो सगी बहनों का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला है। मृतक में बड़ी बहन का नाम आंचल और छोटी बहन का नाम पल्लवी है। आंचल इंटर की छात्रा थी और पल्लवी कक्षा दस में पढ़ाई कर रही थी। देर शाम परिजनों ने दोनों बहनों का शव कमरे में फंदे से लटकता देखा। दोनों का शव एक ही पंखे से लटक रहा था। परिजनों ने पहले दोनों बहनों का शव नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता ने की थी बेटियों की पिटाई
जानकारी के मुताबिक एक लड़की मोबाइल फोन पर किसी से बात करती थी। पिता ने उसे बात करने के लिए मना किया था। शनिवार को फिर पिता ने मोबाइल से बात करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद पिता ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पिता ने दूसरी लड़की को भी मारा था, क्योंकि वह मोबाइल से बात करने की बात जानती थी, लेकिन घर पर बताई नहीं थी। पिटाई से आहत होकर दोनों ने आत्महत्या कर ली।
एसपी केशव कुमार ने बताया कि लड़की के पिता से बात हुई है। उन्होंने यही बताया है कि मोबाइल से बात करने को लेकर लड़की मार दिया था, जिसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली। अंबेडकरनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।