अपराधउत्तराखंडराज्‍य

हरिद्वार में बैंक में गिरवी फैक्ट्री नोएडा के दंपति को बेची, 3 करोड़ की ठगी का लगा आरोप

उत्तराखंड में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। दंपति से करीब-करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बैंक में गिरवी रखी गई सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई के स्वामी ने अपने परिजन के साथ मिलकर नोएडा के दंपति को कंपनी बेचने के नाम पर 2.90 करोड़ की रकम ठग ली गई।हरिद्वार जिले में सिडकुल पुलिस ने भूखंड स्वामी, उसके पुत्र और पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को दिए प्रार्थना पत्र में धवल खन्ना पुत्र अनिल खन्ना निवासी 2 ए -2 103, सिल्वर सिटी सेक्टर 93ए नोएडा यूपी ने बताया कि उसकी पत्नी साक्षी खन्ना, रिश्तेदार प्राची खन्ना के साथ मिलकर सिडकुल की कम्पीटैंट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्लॉट नंबर 232 सी सेक्टर सात के स्वामी गुलशन कुमार चंडौक, उसके पुत्र वरुण चंडौक और कविता चंड़ौक से औद्योगिक इकाई को लेकर लीज राइट ट्रांसफर-सेल डीड की बाबत सौदा 2.90 करोड़ में तय हुआ था।

उन्होंने 85 लाख नगद में भुगतान किया था जबकि 2.05 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांस पर किए थे। इस बाबत 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2024 को इकरारनामा तय हुआ था। आरोप है कि उन्हें बताया गया था कि संपत्ति बैंक में बंधक नहीं है और अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री-सेल डीड होना तय हुआ था।

आरोप है कि पूरा भुगतान कर देने के बाद भी उनके नाम पर रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं की गई। उसके बाद सामने आया कि संपत्ति को बैंक में गिरवी रखा गया है। इसलिए रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं हो सकती है। आरोप है कि डील के के लिए झूठे दस्तावेज का सहारा लेकर धनराशि ले ली गई।

आरोप है कि जुलाई 2024 में बैठक के नाम पर बुलाकर अपने दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर हत्या की धमकी दी गई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में दंपति, उनके पुत्र के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button