दबंगों ने ई-रिक्शा छीना, युवक ने SSP ऑफिस के सामने खुद को लगा ली आग, कहा- सीओ ने जेल भेजने की धमकी दी
बदायूं से एक चौका देने वाली घटना आई. जहां पर गुलफाम नाम के युवक ने एसएसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. युवक ने आरोप लगाया कि सीओ संजीव कुमार ने उसे जेल भेजने की धमकी दी थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. गुलफाम के मुताबिक 30 दिसंबर को कुछ दबंगों ने उसका ई-रिक्शा, मोबाइल फोन और 2200 रुपये छीन लिए थे, लेकिन जब उसने पुलिस से मदद मांगी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई.
क्यों लगाई SSP ऑफिस के सामने आग?
जब गुलफाम ने अपनी शिकायत सीओ संजीव कुमार से की, जिन्होंने उसे जेल भेजने की धमकी दी. परेशान होकर, गुलफाम ने एसएसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा ली. घटना के बाद पुलिस ने उसे झुलसते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बरेली रेफर किया गया.
गुलफाम का बयान
गुलफाम ने बताया कि आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और उसके साथ बुरी तरह से व्यवहार किया. उसने पुलिस पर दबाव डालने का भी आरोप लगाया. इस घटना के बाद एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि गुलफाम का ससुरालवालों से विवाद चल रहा था और इसी तनाव के कारण उसने आत्मदाह की कोशिश की. अगली कार्रवाई के लिए पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे.