सर्जरी में दूरबीन व रोबोटिक सर्जरी एक क्रांति ___डॉक्टर असित अरोरा
फिरोजाबाद। स्थानीय पैराडोर होटल में डॉक्टर्स द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर रोग में नए इलाज के बारे में अवगत कराया गया। दिल्ली मैक्स साकेत हॉस्पिटल से आए डॉक्टर असित अरोरा ने सर्जरी में दूरबीन व रोबोटिक सर्जरी को एक क्रांति बताया। वहीं डॉक्टर नागेन्द्र शर्मा ने कैंसर रोग को रोकने के लिए जीवन शैली में परिवर्तन करने की सलाह दी जिसमें सात्विक भोजन और पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। डॉक्टर एस पी एस चौहान के कैंसर की जल्द पहचान करने के लिए डाक्टर नागेन्द्र द्वारा बताए गये टेस्ट नियमित रूप से करने को कहा। डा० पूनम अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में आई एम ए द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग कैंपों का आयोजन किया जाएगा। डा० रचना जैन और डा० शिखा जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। डा० मनोरमा गुप्ता ने आई एम ए की प्रार्थना करवाई। डा० अपूर्व चतुर्वेदी, डा० राहुल जैन, डा० सोनाली, डा०मनोज जिंदल, डा० मनीष जैन, डा० पंकज अग्रवाल, डा० राधा मोहन गुप्ता, डा० रमाशंकर सिंह, डा० राजीव अग्रवाल, डा० प्रतीक अग्रवाल, डा० विनोद अग्रवाल, डा० जलज, डा० वरुण शर्मा, डा० अभय, डा० अर्शिया, डा० सुशील गुप्ता, डा० अविनाश पालीवाल, डा० अंशुल गुप्ता, डा० आस्था इत्यादि उपस्थित रहे ।