‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ बीते कुछ दिनों से अचानक से ही सुर्खियों में आ गया। यहां अपनी बेटी की शादी के 10 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई। अब दोनों ने अलीगढ़ आकर स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया है। खास बात यह है कि आज यानी 16 अप्रैल के दिन ही शादी तय होनी थी और आज ही दामाद और सास ने सरेंडर कर दिया। महिला ने स्पष्ट कहा कि उसे दामाद के साथ ही रहना है। उसने पति के अत्याचार की कहानी बताई, जिसे सुनकर पुलिस वाले भी चौंक गए। अपने साथ घटना का बयान करते हुए महिला रो पड़ी।
इस मामले में सास अनीता और उसका होने वाला दामाद राहुल, आज अलीगढ़ के थाना दादों पहुंच गए और पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव मोहनपुरा से अपनी होने वाली सास को लेकर दामाद फरार हो गया था। 6 अप्रैल से फरार चल रहे दामाद और सास दादों थाने में दोपहर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर से भागने के बाद कासगंज और बरेली होते हुए बिहार चले गए।
बिहार के मुजफ्फरपुर में टीवी पर अपने भागने की खबर देखने के बाद से राहुल ने फोन ऑन किया। सोशल मीडिया पर भी उन्हीं की चर्चा चल रही थी। इसके मद्देनजर दोनों ने वापस जाने का फैसला किया। बस से दिल्ली पहुंचे और फिर यहां से अलीगढ़ की तरफ आए। दोनों ने थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। सास, घर में अपने साथ अत्याचार का किस्सा बयान करते हुए रो पड़ी।
बेटी शिवानी के अरमान पर पानी फेरने वाली मां अनीता ने पुलिस को बताया कि आए दिन उनका पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। उसने कहा कि बेटी से बात करने के लिए दामाद का घर पर फोन आता था तो वह भी कभी कभार बात कर लेती थी। इसे लेकर पति और बेटी ताने मारते और आरोप लगाते थे। पति तो गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने को कहता था। सपना के अनुसार इसी के बाद उसने दामाद के साथ जाने का फैसला किया।
सपना ने कहा कि आए दिन पति मेरे ऊपर आरोप लगाता था। दामाद से भी उसने मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया था। यहां तक कहता था कि मेरे राहुल से नाजायज रिश्ते हैं। यह बात जब मैंने राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा। मुझे भी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है। इसके बाद हम दोनों ने फैसला कर लिया कि अब साथ रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि अब किसके साथ रहना है? सपना ने बताया- राहुल से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ रहूंगी।
सास और दामाद दोनों का ही कहना है कि उन्हें उनके गांव और स्थानीय थाने में ना भेजा जाए। इसके साथ ही लाखों रुपये कैश और जूलरी लेकर भागने संबंधी परिवार के आरोप को भी नकारा है। उनका कहना है कि केवल प्यार की वजह से ही घर से भाग गए। हम लोगों ने कोई चोरी नहीं की है।