गौतम बुद्ध नगर विकास समिति द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने आज बिसरख स्थित प्राथमिक विद्यालय में यातायात जागरूकता अभियान आयोजित किया, जिसमें कक्षा 4 व 5 के बच्चों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही, बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों पर अपने विचार व्यक्त किए।
समिति अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने कहा, “हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। यातायात नियमों का पालन केवल मजबूरी नहीं, बल्कि स्वयं का अनुशासन भी होना चाहिए। घर से निकलते समय नियमों का पालन करें और सिर्फ कुछ मिनट पहले पहुंचने की जल्दी में सड़क पर लापरवाही न करें, क्योंकि यह आपकी और आसपास के लोगों की जान के लिए खतरा बन सकता है।”
इस अवसर पर सचिव अनूप सोनी, गरिमा श्रीवास्तव, अध्यापिका सरोज मौर्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को यातायात नियमों की समझ देना उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
समिति भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखेगी।