अपराधएनसीआरनोएडा

WhatsApp पर भेजते थे खूबसूरत लड़कियों के फोटो, बॉडी मसाज के नाम पर चल रहा था ‘गंदा खेल’; ऐसे हुआ भंडाफोड़

नोएडा पुलिस ने बॉडी मसाज और अतिरिक्त शुल्क में स्पेशल सर्विस देने के नाम पर लड़की के साथ फोटो खींचकर उगाही करने वाले गैंग का रविवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक महिला फरार है, जिसकी तलाश में एक टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों दो लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि बॉडी मसाज के नाम पर उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। मसाज देने वाली युवती के साथ चुपके से आपत्तिजनक फोटो खिंची गई। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रकम की मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही फेज तीन थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने रविवार को आगरा निवासी शिवम शर्मा और रोहित कुमार और हरियाणा निवासी राजन उर्फ राजू को दबोच लिया। तीनों आरोपियों ने ऑनलाइन जस्ट डॉयल ऐप पर रॉयल मसाज थेरेपी के नाम से लिस्टिंग किया था। इसमें सेक्टर-70 का पता दिया गया था।

मसाज की बुकिंग मिलते ही आरोपी ग्राहक के बताए लोकेशन पर लड़की को भेज देते थे। शिवम और रोहित कॉलिंग का काम करते थे, जबकि राजन उर्फ राजू टैक्सी चलाता था। मसाज के लिए लड़की बुक होने पर शिवम और रोहित कॉलर को फोन कर अच्छी सुविधा और मसाज कराने का वादा करते थे। राजन बुक की गई लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था। जहां गैंग लड़की के साथ फोटो खींचकर ग्राहक को डरा-धमकाकर उगाही करते थे। ये लोग ब्लैकमेल कर आरोपी से 15 से 20 हजार की वसूली करते थे और उसके बाद नंबर बदल लेते थे। यह गैंग एक साल से चल रहा था। इनके पास से उगाही के लिए इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।

घर पर सर्विस देने से कतराते थे : आरोपी ग्राहक को मसाज के लिए तीन विकल्प देते थे। पहला होटल, दूसरा ग्राहक की पसंद का कोई गोपनीय स्थान और तीसरा घर पर। आरोपी शुरुआती दोनों विकल्पों के फायदे ग्राहकों को गिनाते थे, ताकि लड़की को मसाज देने घर पर न जाना पड़े।

आरोपियों के मोबाइल से जानकारी जुटाई

मसाज के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल के बारे में जानकारी जुटा गई तो उसमें हाल के दिनों में लाखों का ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आया। मोबाइल में 20 और पांच हजार के दो ट्रांजेक्शन संदिग्ध मिले हैं।

प्रोफाइल से अलग होती थी लड़की

ग्राहक को मोबाइल पर जिस लड़की की तस्वीर भेजी जाती थी, असल में उसकी जगह किसी अन्य युवती को भेजा जाता था। अलग लड़की होने पर अगर कॉलर या ग्राहक मसाज सर्विस लेने से मना करता था तो आरोपी उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये लेते थे। आरोपी द्वारा भेजी जाने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने उसे वॉन्टेड बनाया है। आरोपियों को पास से बरामद मोबाइल को पुलिस फोरेंसिक लैब भेजेगी।

75 लोगों के साथ ठगी

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अब तक करीब 75 लोगों से डरा धमकाकर रकम ऐंठ चुके हैं। शिवम और रोहित पहले से दोस्त थे। दोनों ने राजन को ग्रुप में जोड़ा और उगाही करना शुरू कर दिया। शिवम ग्रेजुएट है। तीनों आरोपी जबरन वसूली गई रकम को बराबर हिस्सों में बांट लेते था। मसाज के लिए गई लड़की को सबसे ज्यादा तीस प्रतिशत हिस्सा मिलता था। पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही कि कहीं आरोपियों ने नोएडा के अलावा अन्य शहरों में तो इस प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button