अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

पत्नी की हत्या: 9 साल की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, गला घोंटता रहा मोहित, छटपटाती सलोनी को देखती रहीं बेटियां

उत्तर प्रदेश का मेरठ इनदिनों घरेलू विवाद की वजह से होने वाली वारदातों की वजह से लगातार सुर्खियों में है. ताजा मामला जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां आपसी कलह से परेशान एक शख्स ने अपने बच्चों के सामने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही 112 पर फोन मिलाकर वारदात की जानकारी दी और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस मामले में भारतीय न्याय संहित की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहित शर्मा की शादी साल 2016 में गाजियाबाद की सलोनी शर्मा के साथ हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. उनकी दो बेटियां हैं. उनकी उम्र 6 और 7 साल है. मोहित टैक्सी चालक है. एक किराए का घर लेकर रहता था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. दोनों के बीच मारपीट भी होती थी. शुक्रवार रात को मोहित शराब पीकर घर लौटा. इसकी वजह से उसकी पत्नी सलोनी से विवाद हुआ. उनकी आवाज सुनकर बच्चे जग गए.

मोहित और सलोनी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. करीब एक घंटे तक वो शव के पास बैठा रहा. उसके बाद उसने 112 पर कॉल करके पुलिस को इस वारदात की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पीआरबी 112 की टीम ने तुरंत थाना प्रभारी को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उसकी बेटियों के बयान भी दर्ज किए गए.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3:45 बजे ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पीआरवी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. उनके दो बच्चे हैं. वो इस पूरे मामले के चश्मदीद भी हैं. पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया है कि आपसी विवाद की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि मेरठ में ही सौरभ और अमित हत्याकांड हुआ था. इसमें सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर जान ले ली थी. इसके बाद उसके शव को कई टुकड़े करके नीले रंग के ड्रम में रखकर सीमेंट डाल दिया था. इसके बाद वो दोनों हिमाचल टूर पर चले गए थे. उनकी वापसी के बाद जब परिजनों ने मुस्कान पर दबाव डाला तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया था. दूसरी घटना में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी और सांप से कटवा दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button