
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लखनऊ के गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई बॉलिंग से सनराइजर्स को एक-एक रन के लिए तरसाया। इस दौरान मिडिल ऑर्डर में नितीश कुमार रेड्डी ने कुछ देर के लिए सनराइजर्स की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रवि बिश्नोई की फिरकी पर नितीश चकमा खा गए।
नितीश ने सनराइजर्स के लिए 28 गेंद में 32 रन बाए। अपनी इस पारी में नितीश ने सिर्फ 2 चौके लगाए। नितीश अपनी विस्फोटक अंदाज में बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन लखनऊ के खिलाफ वह बिल्कुल भी अपनी लय में नहीं दिखे। यही कारण है कि आउट होने के बाद उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ झलक रही थी।
गुस्से में नितीश ने फेंका हेलमेट
पहले स्लो पारी और फिर रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड होने के बाद नितीश ने अपना आपा खो दिया। ऐसे में जब नितीश ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो सीढियों पर चढ़ते हुए उन्होंने अपने हेलमेट को जोर से पटक दिया। नितीश का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सनराइजर्स ने 20 ओवर में बनाए 190 रन
लखनऊ के खिलाफ इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। सनराइजर्स ने बैटिंग में तेज तर्रार शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे ही ओवर में सनराइजर्स की टीम ने लगातार 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, एक छोर से ट्रेविस ने अपनी तूफानी बैटिंग को जारी रखा था। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में छोटी-छोटी साझेदारी से सनराइजर्स की टीम ने जैसे-तैसे निर्धारित 20 ओवर के खेल में 190 रन बनाने में सफल रही। वहीं गेंदबाजी में लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव और रवि बिश्नोई ने भी 1-1 विकेट हासिल किए।