150 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग; भूमाफिया में मचा हड़कंप

120 बीघे जमीन को कब्जे से छुड़ाने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है। यह इलाका डूब क्षेत्र के अंतर्गत आता है, कॉलोनाइजर इसे कब्जा करने के इरादे से यहां अवैध रूप से कॉलोनी बसा रहे थे।
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। जिसपर जिला प्रशासन और प्राधिकरण की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। करीब 120 बीघे की इस जमीन की अनुमानित कीमत 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
3 अप्रैल की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की थी। अच्छेजा गांव के पास बिना अनुमति के बन रहे 60 से अधिक विला पर अथॉरिटी ने बुलडोजर चलाया था। खास तौर पर डूब क्षेत्रों में बन रहे अवैध इमारतों को लेकर प्रशासन सजग रहता है और कार्रवाई करता है। ऐसा डूब क्षेत्रों का संरक्षण भी प्रशासन की जिम्मेदारी होती है, इसलिए ये कार्रवाई हुई।